सुकमा। अपने कोंटा प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी कोंटा में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में नव प्रवेशी बालक बालिकाओं से मिलने पहुंची, जहां बच्चों के साथ साथ समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने आयोग सदस्य दीपिका का भव्य स्वागत किया
स्वागत उपरांत दीपिका प्रत्येक बालक एवं बालिकाओं से सीधा सँवाद कर पढ़ाई में किसी भी प्रकार की अड़चन आ रही है उस विषय में पूछा बच्चों ने भी बहुत ही सहजता से उनसे बातचीत की,संस्था के प्राचार्य दीप ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए दीपिका के जीवन एवं शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा आयोग की सदस्य पूर्व में दो दफा शिक्षिका के पद पर भी रहीं और समाज सेवा की ओर ज्यादा झुकाव की वजह से इन्होंने दो दफा त्यागपत्र देकर इस राह को चुना है दीपिका एलएलबी में गोल्डमेडलिस्ट हैं एलएलएम के साथ पीजीडीसीए और केमेस्ट्री में एमएससी हैं वर्तमान में राज्य महिला आयोग की सदस्य के पद का निर्वहन करते हुए डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने हेतु पीएचडी भी कर रही हैं इनकी तरह आप सभी को भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज में अपना एक मुकाम बनाना है,
विद्यार्थी जीवन में सिर्फ शिक्षा ग्रहण करने में मन लगाएं सफलता आपके कदम चूमेगी-दीपिका कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों एवं शिक्षकगण को सम्बोधित करते हुए आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने कहा कि यहाँ आकर मुझे बहुत अच्छा लगा और यह सुनकर भी बहुत प्रसन्न्ता हुई की यहाँ की 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा यहाँ पर अध्ययनरत बच्चों में लगभग 90 प्रतिशत बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है व बाकी बच्चों ने दृतिय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण किया है सबसे बड़ी बात यह रिजल्ट यहाँ के बच्चों की सफलता के साथ साथ यहाँ पर उपस्थित सभी शिक्षकगणों की मेहनत संस्था के प्राचार्य की मेहनत व जैसा की मेरे साथ इस संस्था में पधारे कोंटा के पार्षद पी.विजय नायडू ने बताया कि सबसे बड़ी बात इस संस्था की अनुशासन व्यवस्था है जिसकी वजह से यह संस्था पूरे जिले में मशहूर है,इसके बाद आयोग की सदस्य ने सभी बच्चों को उनके अधिकार के साथ साथ कर्तव्यों का भी बोध कराया व कानूनी जानकारी भी दी व सभी बच्चों से ऑनलाइन गेम से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में सिर्फ शिक्षा ग्रहण करने में मन लगाएं सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी। कार्यक्रम में आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी के साथ कोंटा के पार्षद पी विजय नायडू,महिला मोर्चा जिला मंत्री कुमारी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सेमल नरेश व प्राचार्य दीप सर एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
विद्यार्थी जीवन में सिर्फ शिक्षा ग्रहण करने में मन लगाएं सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी : दीपिका
बच्चों को साइबर अपराध की जानकारी देकर ऑनलाइन गेम्स से दूर रहने की अपील
