रायपुर। चॉइस सेंटर में चोरी की वारदात हुई है। चोर दुकान का शटर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोडक़र भीतर घुसा था। फिर उसने गल्ले में रखे करीब 86 हजार रुपए और मोबाइल पार कर दिया। यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, विद्याभूषण वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि उसका रैता गांव में चॉइस सेंटर है। 5 जुलाई की रात 2 बजे से सुबह 5:30 के बीच एक चोर दुकान के भीतर घुसा। उसने दुकान के सामने का शटर तोड़ दिया। बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। फिर उसने दुकान में रखा करीब कैश और एक मोबाइल समेत करीब 1 लाख का माल पार कर दिया। इस मामले में धरसींवा थाना पुलिस ने विद्याभूषण की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की छान बीन और संदिग्धों से पूछताछ कर मामले में जांच कर रही है।
चॉइस सेंटर कैश व मोबाइल की चोरी
शटर और सीसीटीवी कैमरे तोडक़र भीतर घुसा चोर
