रायगढ़। बीती रात बरातियों से भरी एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई, इससे बोलेरो का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही उमसें सवार चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे अस्पताल लाते समय एक की मौत हो गई तो वहीं बाकी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है। उक्त घटना चंद्रपुर थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के सरिया थाना क्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरो निवासी मनोरंजन सिदार पिता सुंदरलाल सिदार (35 वर्ष) के दोस्त हरिकिशन पटेल की शादी रविवार को था, जिससे मनोरंजन ने अपने चार दोस्तों के साथ हरिकिशन की शादी में शामिल होने के लिए रविवार शाम को बोलेरो क्रमांक सीजी-12 एआर 1611 में सवार होकर हल्दी-चंद्रपुर के लिए निकले थे, जहां देर रात शादी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद चारो दोस्त उक्त बोलेरो में सवार होकर अपने घर ग्राम बोरो आने के लिए निकले थे। इस दौरान चालक भवानी पटेल ने बोलेरो को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आ रहा था, जिससे ग्राम हीरापुर के पास मुख्य मार्ग में पहुंचा ही था कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन लहराते हुए सडक़ किनारे एक पेड़ से जाकर टकरा गई, जिससे बोलेरो के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही उसमें सवार चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं देर रात बोलेरो को पेड़ से टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो सभी लोग वाहन में अचेत पड़े थे, जिससे घटना की सूचना नजदीकी पुलिस दिया गया, और सभी घायलों को उपचार के लिए सोमवार को भोर में करीब 3.45 बजे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मनोरंजन सिदार को मृत घोषित कर दिया। वहीं वाहन चालक भवानी पटेल को गंभीर हालत में जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां जिंदगी और मौत से जुझ रहा है। इसके साथ ही दो अन्य युवकों के सिर व शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण उनको रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बहरहाल सोमवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजा जाएगा, जहां मर्ग जांच उपरांत हादसे के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बरातियों से भरी बेकाबू बोलेरो पेड़ से टकराई, एक की मौत, पांच घायल
दोस्त की शादी कार्यक्रम से लौट रहे युवक
