रायगढ़। एनएच-49 पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिससे पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया है। उक्त घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे एनएच-49 पर जामझोर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में गंभीर चोट लगने की वजह से घटना स्थल पर ही बाइक सवार युवक ग्राम सूती निवासी बुद्धेश्वर सिदार पिता वीर सिंह सिदार (35 वर्ष) की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक रूपेश सिदार पिता धनेश्वर सिदार (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान राहगीरों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना खरसिया पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को खरसिया अस्पताल लेकर गई, जहां प्राथमिक जांच में ही डाक्टरों ने बुद्धेश्वर को सिदार को मृत घोषित कर दिया वहीं रुपेश को गंभीर चोट लगने पर उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं बताया जा रहा है कि दोनों युवक मंगलवार को सुबह ही अपनी बहन को लेकर उसके गांव ग्राम गदगांव आए थे जहां उसको ससुराल में छोडऩे के बाद दोनों वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान ग्राम जामझोर पिलारी नहर के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात ट्रेलर चालक ने इनको कुचलते हुए भाग निकला। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।
लगातार हादसे से ग्रामीणों में आक्रोश
उल्लेखनीय है कि एनएच-49 पर हो रहे आए दिन हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब से एनएच-49 चालू हुआ है, तब से इस मार्ग पर आए दिन भारी वाहन के चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि एनएच से चलने वाली लगभग सभी वाहनों की रफ्तार अपेक्षाकृत अधिक रहती है, साथ ही भारी वाहन के चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं, जिसके चलते हादसे हो रहे है, ऐसे में इन वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में चक्काजाम की स्थिति निर्मित होगी।
ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा घायल
बहन को ससुराल छोडक़र घर जा रहे थे युवक
