रायगढ़। रेलवे स्टेशन का रिनोवेशन किया जा रहा है। यहां ऑटो चालकों को रेलवे क्षेत्र से कुछ दूर पर पार्किंग देने से जिला ऑटो चालक संघ नाराज है। जिसे लेकर आज ऑटो चालक संघ 30 किमी पैदल चलकर सांसद निवास घेराव करने निकले, लेकिन रास्ते में सांसद ने उनसे मुलाकात की और उनकी समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।
ज्ञात रहे कि रेलवे स्टेशन का विगत एक साल से सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, जिसके चलते आटो चालकों को अभी तक कोई स्थायी जगह नहीं मिल पाने की स्थिति में इधर-उधर आटो को खड़ा कर रहे हैं, जिससे ट्रेन आने पर यात्रियों को भी समस्या होती है, जिसको लेकर रेलवे द्वारा उनको हमेशा इधर-उधर हटाया जाता है। ऐसे में आटो चालक संघ लंबे समय से आटो पार्किंग के लिए जगह की मांग कर रहा है। ऐसे में विगत दिनों सांसद गोमती साय द्वारा रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर उनके लिए स्थल प्रस्तावित कराई थी, जिससे स्टेशन के सामने काली मंदिर के पास उनको जगह मिलना था, इस दौरान जब स्टेशन का सौंदर्यीकरण शुरू हुआ तो रेलवे विभाग द्वारा आटो पार्किंग की जगह में कार पार्किंग बना दिया गया, जिससे इनके लिए जगह नहीं मिलने की स्थिति में कभी स्टेशन के सामने तो कभी सडक़ में आटो खड़ी कर सवारी लेकर जा रहे हैं। जिसको देखते हुए अब लगातार इनके द्वारा पार्किंग की मांग की जा रही है। ऐसे में विगत दिनों स्टेशन के निरीक्षण में बिलासपुर से रेलवे अधिकारियों की टीम रायगढ़ पहुंची थी तो उनके द्वारा सायकल स्टेंड के पास उनको जगह देने की बात हुई थी, लेकिन अब इस जगह को आटो चालक पसंद नहीं कर रहे हैं। इनका कहना है कि सायकल स्टेड की तरफ अगर आटो पार्क होता है तो यात्रियों को काफी परेशानी होगी, क्योंकि स्टेशन से निकल कर यात्रियों को सामान लेकर ज्यादा दूर तक पैदल चलना पड़ेगा, ऐसे में इनको काली मंदिर के पास ही जगह दिया जाए, इसी मांग को लेकर मंगलवार को आटो चालक संघ के अध्यक्ष संजय बाजपेयी के साथ दर्जनों की संख्या में आटो चालक पैदल ही सांसद के गृहग्राम छर्राटांगर के लिए निकल गए थे।
आधे रास्ते में सांसद ने लिया ज्ञापन
सांसद राधेश्याम राठिया को जब पता चला कि रायगढ़ से पैदल ही दर्जनों की संख्या में आटो चालक उनसे मिलने आ रहे हैं तो उन्होंने इनके पहुंचने से पहले ही घर से निकल गए और ग्राम देलारी के पास मुख्य मार्ग में इनसे मिलकर इनका ज्ञापन लिया। साथ ही उन्होने आश्वासन दिया कि इनकी मांगे जायज है, और इस पर रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर पार्किंग की जगह दिलाई जाएगी।
पार्किंग नहीं होने से होती है परेशानी
रेलवे स्टेशन में आटो पार्किंग नहीं होने से चालक तो परेशान हो ही रहे हैं, साथ ही यात्रियों को भी परेशान होना पड़ता है। साथ ही यात्री ट्रेन आते ही स्टेशन के सामने जाम की स्थिति निर्मित हो जा रही है। ऐसे में अगर आटो के लिए व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था हो जाती तो यात्रियों को भी राहत मिलती।
पार्किंग सुविधा देने का दिया आश्वासन
जहां ऑटो चालक संघ ने उन्हें आवेदन दिया और अपनी मांग रखी। तब सांसद राधेश्याम राठिया ने रेल मंत्री, डीआरएम, जीएम समेत रेलवे के अन्य अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें रेलवे स्टेशन के पास ही पार्किंग की सुविधा देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ऑटो चालक माने और वापस लौट गए। ऑटो चालक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वे लोग करीब 24 किमी की पदयात्रा पूरी कर चुके थे। इस दौरान उनके आगे व पीछे पुलिस के जवान भी थे। बरपाली होते हुए ऑटो चालक छर्राटांगर पहुंचते, लेकिन 6 किमी पहले सांसद उनसे मिलने पहुंच गए।
नहीं तो फिर होगा आंदोलन
जिला ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष संजय बाजपेयी ने बताया कि करीब 1500 ऑटो चालक रजिस्टर्ड हैं। उन्होंने बताया कि जो ऑटो चालक रेलवे स्टेशन से सवारी लेते थे, अभी पार्किंग व्यवस्थित नहीं होने से इधर-उधर ऑटो लगाकर सवारी ले रहे हैं। इससे चालक और यात्रियों दोनों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि सांसद ने आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। अगर रेलवे स्टेशन के पास ऑटो पार्किंग नहीं दिया जाता है तो आने वाले समय में फिर से आंदोलन किया जाएगा।
ऑटो ड्राइवर 30 किमी पैदल चलकर घेराव करने निकले
रेलवे स्टेशन में पार्किंग व्यवस्था की मांग, रास्ते में सांसद ने मुलाकात कर दिया आश्वासन
