जशपुरनगर। जिले में कियोस्क संचालक के घर एक लाख बीस हजार रुपए की चोरी हुई है। बूढ़ाडांड़ में 19 साल का प्रभात खेस्स उर्फ लबद अविनाश कुमार गुप्ता के घर गया था। जहां उसने पैसे से भरा देखा तो लालच में आ गया और रुपए निकालकर भाग गया। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने चोरी किए पैसों से दोस्तों को महंगी शराब पिलाई और घूमने-फिरने और मौज-मस्ती में खर्च कर दिए। पुलिस ने मामला सुलझा लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। है। घटना 27 मई 2025 की है। जब कियोस्क संचालक से रात 8 बजे के करीब रुपए चोरी हुए थे। पीडि़त ने 2 जून को थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। मुखबिर से सूचना मिली कि एक साधारण जीवन जीने वाला युवक अचानक महंगी शराब पीने और दोस्तों को पिलाने लगा है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह घटना वाले दिन कियोस्क संचालक के घर गया था। वहां बैग में रुपए देखकर लालच में आ गया। बाद में चुपचाप घर में घुसकर रुपए निकाल लिए और बैग वहीं फेंककर भाग गया। पुलिस ने आरोपी से 30 हजार रुपए बरामद किए हैं। बाकी रकम उसने शराब पीने, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कियोस्क संचालक के घर से 1.20 लाख की चोरी, गिरफ्तार
चोरी के पैसे से मौज-मस्ती की, दोस्तों को महंगी शराब पिलाई
