जशपुरनगर। जिले के रौनीघाट (बगीचा) में साथी के साथ कबाड़ीवाले का रास्ता रोककर मारपीट कर मोबाईल सहित कुल 1200 रू. लूट लिया था, लूट के कुख्यात निगरानी बदमाश कैलाश यादव के विरूद्ध लूट, बलात्कार, मारपीट के कुल 12 प्रकरण जशपुर जिले में दर्ज हैं, वही इसके विरूद्ध सरगुजा रेंज के अन्य जिलों में भी हत्या, चोरी एवं लूटपाट का प्रकरण दर्ज है, इसके साथ ही पुलिस से उलझने का भी है आरोप है, कुख्यात बदमाश कैलाश यादव को आवश्यकता पडऩे पर जिला बदर (तड़ीपार) करने की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी, इसके कृत्य से आम जन में डर का माहौल बना है। पुलिस ने आरोपी कैलाश यादव पिता प्रभात यादव जाति महकुल उम्र 25 वर्ष सा. झगरपुर थाना बगीचा व मंजीत राम पिता मनमथु राम उम्र 27 वर्ष सा. सरईपानी थाना बगीचा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी साजाहन शेख पिता ताजामुल शेख उम्र 50 वर्ष साकिन शंकरपुर पोस्ट नसकरपुर थाना सूती जिला मुर्शिदाबाद वेस्ट बंगाल, हाल मुकाम-बगीचा सुखबासुपारा ने दिनांक 02.06.2025 को थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह गांव-गांव में घूमकर कबाड़ी सामान खरीदने का काम करता है, उक्त दिनांक को यह अपने लूना बाईक से पंडरापाठ तरफ कबाड़ी का सामान खरीदने गया था, कबाड़ का सामान खरीदकर दोपहर 01 बजे रौनी घाट होते हुये बगीचा आ रहा था उसी दौरान रास्ते में कार क्रमांक सी.जी. 14 एम.आर. 8526 में सवार 02 व्यक्ति इसे रोके और धमकी देकर पैसे की मांग करने लगे, प्रार्थी जब उन्हें पैसे देने के लिये पर्स को निकाला तब यह उसके पर्स को लूटकर ले गये, प्रार्थी के मना करने पर दोनों लडक़े उसे जमीन में पटक-पटककर मारने लगे फिर उसके पर्स में रखा 1200 रू. को लूटकर भाग गये, प्रार्थी के मोबाईल को लूटकर ले गये थे फिर कुछ दूर जाकर उसके मोबाईल को वापस कर दिये, फिर वे सन्ना की ओर भाग गये। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना बगीचा में अपराध क्र. 128/25 धारा 126(2), 309(4), 309(6) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह को देने पर उनके द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में टीम बनाकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए, जिस पर थाना बगीचा की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर संदेही आरोपियों की स्विफ्ट कार को तहसील चैक के पास रोककर उसमें सवार 02 संदेही आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ किया गया, पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करते हुये लूटी गई रकम एवं कार को पेश करने पर जप्त किया गया है। प्रार्थी से आरोपियों की शिनाख्तगी परेड कराई गई जिस पर प्रार्थी के द्वारा उनको देखकर पहचाना, आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 04.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
प्रकरण का आरोपी कैलाश यादव जो झगरपुर का निवासी है, यह थाना बगीचा का निगरानी बदमाश है, इसके विरूद्ध जिले के थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, हमला करने, लूट, दुष्कर्म इत्यादि के गंभीर 12 प्रकरण पूर्व से दर्ज है, साथ ही सरगुजा रेंज के अन्य जिलों में इसके विरूद्ध हत्या, चोरी, लूटपाट के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी कैलाश यादव के खिलाफ जिला बदर का प्रकरण तैयार किया जा रहा है। उक्त प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक संतलाल आयाम, स.उ.नि. उमेश प्रभाकर, आर. 581 उमेश भारद्वाज, आर. मुकेश पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्री शषि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि प्रकरण का मुख्य आरोपी कैलाश यादव जो झगरपुर का निवासी है, यह थाना बगीचा का निगरानी बदमाश है, इसके विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, हमला करने, लूट, दुष्कर्म इत्यादि के अनेकों प्रकरण पूर्व से दर्ज है। इसके विरूद्ध आवश्यकता पडऩे पर भविष्य में जिला बदर (तड़ीपार) करने की कार्यवाही की जावेगी। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध जशपुर पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।
निगरानी बदमाश लूट के आरोप में गिरफ्तार
निगरानी बदमाश लूट के आरोप में गिरफ्तार
