रायगढ़। विधायक बनने के बाद अपने कार्यकाल का एक एक पल विकास कार्यों के लिए समर्पित करने वाले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 18 महीने के कार्यकाल में विकास कार्यों की बाढ़ सी ला दी है। विकास के सूखे का दौर खत्म हो गया। जनता से मिले एक एक वोट का कर्ज ओपी चौधरी पूरी शिद्दत से चुका रहे है।रायगढ़ विधान सभा में शहरी ग्रामीण में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जो विकास कार्यों से अछूता रहा हो। कार्यों की स्वीकृति के साथ साथ जिस तेजी से विकास कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे हो रहे उसकी सराहना पूरे प्रदेश में हो रही है। सुध्धर रायगढ की दिशा की ओर तेजी से बढ़ते कदम से रायगढ़ अब जल्द ही नये लुक में नजर आयेगा।शिक्षा, कृषि, पर्यावरण के क्षेत्र में छत्तीसगढ का सबसे बड़ा पुस्तकालय, जिसमें एक साथ 600 विधार्थीयों के पढऩे की सुविधा के साथ-साथ 50 सीटर छोटे बच्चों के ई-लर्निंग लाइब्रेरी भी होगी। इसके अतिरिक्त 24&7 संचालित होने वाले लाईब्रेरी पूर्णता ई-लाईब्रेरी होगी। नालंदा लाईब्रेरी परिसर सह कैफेटेरिया निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। शहर के हृदय स्थल पुरानी मंडी प्रांगण में लगभग 3.5 एकड़ मध्य प्रदुषण रहित वातावरण के लिये विभिन्न प्रजातियों के 600 से अधिक वृक्षारोपण, योगाजोन, किड्सजोन एवं एमपी थियेटर के साथ-साथ अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था के साथ ऑक्सीजोन निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।कृषि उपज मंडी का उन्नयन करते हुए आदर्श मंडी के रूप में पटेलपाली में शेड, मार्ग, सडक़ एवं कृषक विश्रामगृह उन्नयन कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। स्कूलों को सुरक्षित करने की दिशा में वार्ड क्र.43 गोरखा स्कुल रायगढ़ क्षेत्रांतर्गत प्राथमिक शाला भवन, सोनूमुडा प्राथमिक शाला भवन, इंदिरानगर प्राथमिक शाला भवन, बोईरदादर में बाउंड्री वाल हेतु कार्यादेश जारी किया गया है जहां कार्य प्रगति पर है। खेल एवं अधोसंरचना के मद से रायगढ स्टेडियम के अंतर्गत आचरी ग्राउण्ड, स्केटिंग रिंग डेव्लपमेंट, सी.सी.टी.व्ही. कैमरा आदि स्टेडियम के जीर्णोद्धार अंतराष्ट्रीय मानक के अनुसार 50&25 मी. का स्वीमिंग पुल किड्सजोन सहित रायगढ़ स्टेडियम में स्वीमिंग पुल निर्माण कार्य,रायगढ़ स्टेडियम मैदान के चारों ओर 6 लाईन का सिन्थेटिक ट्रेक निर्माण से रायगढ़ स्टेडियम में सिन्थेटिक एथलेटिक ट्रेक निर्माण।नगर निगम रायगढ़ क्षेत्र में नवीन पूर्ण साईज का सर्वसुविधायुक्त नया स्केटिंग रिंग का निर्माण हेतु निविदा जारी कर दी गई है। वही खेलकुद को बढ़ावा देने के लिये नगर पालिक निगम, रायगढ़ क्षेत्रांतर्गत हाई स्कूल. गोरखा,नटवर स्कूल मिनी स्टेडियम,रायगढ़ स्टेडियम में क्रिकेट बॉक्स एवं नटवर स्कूल मैदान,रायगढ स्टेडियम मैदान,कौहाकुण्डा स्कूल मैदान, मिनी स्टेडियम, हाई स्कूल. गोरखा में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माग कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सुगम आवागमन हेतु पूरे विधान सभा में सडक़ो का जाल बिछाया जा रहा है। वार्ड क्र 16,39.43 सत्तीगुड़ी चौक से कोतरा रोड धाना तक एवं वार्ड क्र.30,31,35,36 नगर निगम आफिस से छातमुड चौक तक बी.टी रोड निर्माण कार्य 70त्न पूरा हो चुका है। वही वार्ड क्र.19,22,23 जिला चिकित्सालय से सदाबहार होटल (चक्रधर नगर चौक) तक,वार्ड क्र.31,36,37 गोगा राईस गिल से गिट्दुगुड़ा चौक से ट्रांसपोर्ट नगर तक बी.टी. रोड़ निर्माण कार्य वार्ड क्र.07.08 जोगीडीपा से वाटर वर्ल्ड रानपुर मेन रोड तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य वार्ड क्र. 37 शंकर टिम्बर (पुलिया) से बेनीकुंज तक बीटी रोड निर्माण कार्यवार्ड क्र. 21 सर्किट हाउस से हाउसिंग बोर्ड,तक बी. टी. रोड निर्माण कार्य,वार्ड क्र. 27 अतरमुड़ा से मंगल भवन तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य,वार्ड क्र. 32 सर्वेश्वरी स्कुल से 25 एम.एल.डी. एस.टी. पी. प्लांट एवं गीता टेडर्स से बांझीनपाली तक बी.टीरोड निर्माण कार्य,वार्ड क्र. 42 अमलीभौना प्राथमिक शाला से बाबाभाम मुख्य मार्ग से बस्ती तक बी.टी. रोड निर्माण,
वार्ड क्र. 17 हण्डी चौक से अनाथालय होते हुए नीलांचल भवन तक एवं गणेश मंदिर होते हुए बस स्टैण्ड तक बी.टी. रोड रिपेयरिंग कार्य, तेजी से प्रगति पर है। सुगम आवागमन हेतु वार्ड क्र. 26/27 जियो मार्ट के सामने से हाउसिंग बोर्ड बिल्डिंग तक अतरमुड़ा रोड बी.टी. सडक निर्माण कार्य,वार्ड क्र. 47 क्रेजी फास्ट फुड सेंटर से विजयपुर चौंक से इंदिर विहार चौक तक बी.टी. सडक निर्माण कार्य। वार्ड क्र. 46 उर्दना में मेन रोड से 6 वीं बटालियन ऑफिस तक बो.टी. सडक निर्माण कार्य
वार्ड क्र. 21 बेलादुला स्कूल से पीपल पेड तक बो.टी. रोड निर्माण कार्य वार्ड क्र. 48 बोईरदादर चौंक से शालिनी स्कूल तक बोटी रोड निर्माण कार्य,वार्ड क्र. 28/29 आयुर्वेदिक हॉस्पिटल से मिनीमाता चौक तक बी.टो. सडक़ निर्माण कार्य वार्ड क्र. 41 छातागुड़ा मेन गेट से बस्ती तक वो.टी. रोड निर्माण कार्य,वार्ड क्र. 08/09 रियापारा चौंक से संबरी स्प्रे पेंटिंग शॉप चंदगारी (रागपुर गेन रोड) तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य,वार्ड क्र. 18/19 तुलसी होटल से गाँधी प्रतिमा एवं मालधक्का रोड तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य वार्ड क्र. 29/30 पंडित दीनदयाल गार्डन से कायाघाट चौंक बी.टी. सडक़ निर्माण कार्य,वार्ड क्र. 27 गुरुद्रोण स्कूल से शिशुपाल घर तक बी. टी. रोड निर्माण कार्य,
वार्ड क्र. 22 सुरभी डेयरी से सुमित घर की ओर मुख्य मार्ग के पास तक बी.टी रोड,वार्ड क्र. 20 शहीद चौक से शनि मंदिर तक बी.टी. सडक़ निर्माण कार्य,वार्ड क्र. 33 गाँधी नगर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से मेन रोड तक बीटी. रोड निर्माण कार्य,वार्ड क्र. 27 में शुभ ब्यूटिपार्लर से जगन्नाथपुरम कॉलोनी तक बी.टी. सडक़ निर्माण कार्य,वार्ड क्र. 18 पोस्ट ऑफिस के पीछे ओम मांबाईल से सांसद निवात्त तक बी.टी. सडक़ निर्माण कार्य,वार्ड क्र. 45 भगवानपुर शिव मंदिर से स्कूल तक बी. टी. रोड निर्माण कार्य।
वार्ड क्र.48 महेश शुक्ला घर से खोखर घर तक डामरीकरण कार्य पूर्ण हो चुका। घड़ी चौक से केवड़ाबाड़ी होते हुए ढिमरापुर चौक तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य एवं शालिनी स्कुल से एश्वर्यम् अपार्टमेंट होते हुए गोवर्धनपुर पुल तक बीटी रोड़ निर्माण कार्य, वार्ड क्र.18 मेन रोड से सांसद निवास तक बी.टी. रोड़ निर्माण कार्य,वार्ड क्र.29,30 जेल काम्प्लेक्स के सामने मेन गेट चर्च रोड वाइडनिंग वर्क, चर्च रोड के बगल से बी.टी. रोड़ निर्माण कार्य, वार्ड क्र.41 छातामुड़ा मेन से बस्ती तक बी.टी. सडक़ निर्माण कार्य,वार्ड क 17 हण्डी चौक से गौशाला तक बीटी रोड निर्माण कार्य,वार्ड क्र.17 लवली चौक से दुर्गा टेलर लाल टंकी रोड तक बी.टी. रोड़ निर्माण कार्य,वार्ड क्र.20.30 मिनी माता चौक में बी.टी. पेड़ निर्माण कार्य हेतु निविदा जारी हो चुकी है। जीवन की मूल भूत आवश्यकता पानी है।वार्ड क्र.19 टाउन हॉल परिसर में 20 लाख लीटर क्षमता का ओव्हरहेड टेंक निर्माण कार्य द्रुत गति से जारी है। वही मध्य शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वार्ड क्र.19 टाउन हॉल निगम कार्यालय फिडर लाईन व डिस्ट्रीब्यूशन बिछाने का कार्य तेजी से जारी है। मुख्य मार्ग सौंदर्गीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था
हेतु एवं आम नागरिकों के मनोरंजन हेतुकलेक्ट्रेट परिसर के सामने उद्यान (पंचतत्व पार्क) विकास कार्य,बाबाधाम पार्क में लेजर लाईट एवं साउण्ड शो हेतु कार्य,नगर निगम क्षेत्र के मुख्य मार्गों के डिवाईडर एवं फुटपथ एवं चौक का उन्नयन कार्य कयाघाट चौक से नगर निगम रायगढ़ कार्यालय तक रेल्वे ओवर ब्रीज का सौंदर्गीकरण कार्य छातामुड़ा चौक से चंद्रपुर रोड नगर निगम सीमा तक स्ट्रीट लाईट कार्य हेतु निविदाएं जारी की जा चुकी है। नालियों का निर्माण वार्ड क्रमांक 15, 25,45,4,25,21, 27, 29,18, 32,3, 47 में पूरे हो चुके हैं वहीं वार्ड क्रमांक 9 24 25 5 में नाली निर्माण के लिए निविदाएं जारी हो चुकी है। वार्ड क्रमांक 1,23, 42,29, 34, 29,22, 47, 8, 41, 9,28 21, 9,19,21,26,18,10, 41, 18, 20, 35, में नाली निर्माण का कार्य प्रगति पर है मुक्तिधाम जीर्णोद्धार का कार्य वार्ड नंबर 44,45,10, 4, 28, 47,01,29 में तीव्र गति से जारी है। वार्ड नंबर 24,25, 21, 1 में सामुदायिक भवन हेतु निविदाएं जारी की जा चुकी है एवं कहीं-कहीं कार्य प्रगति पर भी है। महापुरुषों के सम्मान में बनाए गए चौक चरणों के सौंदर्य करण का काम तेजी से जारी है जिसमें महाराणा प्रताप चौक निर्माण एवं मूर्ति स्थापना का कार्य हेमू कालानी चौक निर्माण कार्य सहित चौक निर्माण कार्य हेतु निविदाएं जारी की जा चुकी है बस स्टॉप निर्माण का कार्य के तहत बस स्टॉप का सौंदर्य करण का कार्य जारी है केवड़ा बड़ी के पास बस स्टॉप जयसिंह तालाब के पास बस स्टाप कोतरा रोड थाना के पास बस स्टॉप पोस्ट ऑफिस के सामने बस स्टॉप का उन्नयन कार्य एवं विकास कार्य प्रगति पर है केलो पुल से हेमू कालानी चौक तक फेसिंग कार्य वार्ड क्रमांक 24 मोदी नगर में पौनी पसारी के पास नाला निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 47 विजयपुर में पचारी निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 20 मरीन ड्राइव में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 28 29 सहित भगत सिंह पुलिया में चैनलिंग फेंसिंग कार्य वार्ड क्रमांक 27 प्रेम नगर गार्डन फेस वन का कार्य हेतु।निविदाएं जारी की जा चुकी है एवं कार्य प्रगति पर है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्यों की बाढ़
ग्रामीण क्षेत्र में भी डीजीएम अधो संरचना मत विधायक मत मनरेगा छत्तीसगढ़ विकास प्राधिकरण मुख्य समग्र ग्रामीण विकास के ता है डॉन कम प्रगति पर हैं ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक सेट निर्माण कार्य यात्री प्रतीक्षालय सेट निर्माण पश्चिमी निर्माण सीसी रोड निर्माण पानी टंकी यात्री प्रतीक्षालय बोर खनन आता निर्माण मुक्तिधाम निर्माण सामुदायिक भवन निर्माण से जुड़े सैकड़ो कार्य प्रगति पर है अप चौधरी के विधायक बनने के बाद रायगढ़ विधानसभा में विकास कार्यों की बाढ़ सी आई हुई है ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां खुली आंखों से हो रहे विकास कार्यों को देखा नहीं जा सकता।
चमचमाती सडक़े केवल ट्रेलर पिक्चर अभी बाकी है
जीत के तत्काल बाद शहरी क्षेत्र में हो रहे गुणवत्तापूर्ण डामरीकरण सडक़ों के निर्माण को लेकर आम जनता में यह बात चर्चा का विषय है कि यह सब कुछ ओपी चौधरी को दिए गए एक-एक वोटो का कमाल है सडक़े तो केवल अभी ट्रेलर है विकास कार्यों की पिक्चर अभी बाकी है।
बदलाव के जरिए विकास की राजनीति कर रहे ओपी चौधरी
विकास कार्यों को देख आम जनता को ओपी चौधरी के बयान पर विश्वास है कि वे बदलाव के जरिए विकास की राजनीति करेंगे। पहली बार भ्रष्टाचार मुक्त विकास की राजनीति शहरवासी देख रहे है। विधायक ओपी बदलाव की वजह से आम जनता के मध्य उम्मीदों के नायक बन गए है।
विकास की पटरियों पर सरपट दौड़ रही ट्रिपल इंजन की ट्रेन
जनता के उम्मीदों के महानायक ओ.पी. चौधरी



