जशपुरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात, लगातार जारी है। ऑपरेशन आघात के तहत् जहां जशपुर पुलिस के द्वारा थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत 116 नग (कुल 11 लीटर)अवैध कोडीन फास्फेट ऑनरेक्स कफ सिरफ की शीशी सहित तीन आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली है, वहीं एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह को प्राप्त सूचना के आधार थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत ग्राम बोरो में घर में अवैध रूप से रखे 16 नग बियर बॉटल व 29 नग व्हिस्की की अद्द्धी व पौवा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार थाना बागबहार पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी, कि ग्राम जमरगी बी थाना बागबहार निवासी, पविकांत चौहान, अमित चौहान व संजू चौहान, अपने प्लेटिना मोटर साइकल क्रमांक सीजी-14 एमपी-6913 में बागबहार क्षेत्र में घूम रहे हैं, व अपने पास भारी मात्रा में अवैध नशीली कोडीन फास्फेट ऑनरेक्स कफ सिरफ रखे हैं, व बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे हैं, जिस पर थाना बागबहार पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, ग्राहक बन कर, उक्त तीनों आरोपियों से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया, व उन्हें विश्वास में लेकर अवैध कफ सिरफ के साथ बागबहार के नयापारा तिराहा के पास बुलाया गया, जहां पुलिस की टीम पहले से ही घात लगाकर बैठी थी। जैसे ही तीनो आरोपी अपने प्लेटिना मोटर साइकल से बागबहार नयापारा तिराहा पहुंचे, पुलिस की टीम ने उन्हें धर दबौचा,। पुलिस के द्वारा जब तलाशी ली गई तो आरोपियों के पास रखे बैग में से पुलिस को 116 नग, प्रतिबंधित कोडीन फास्फेट, ऑनरेक्स कफ सिरफ की शीशी मिली, पुलिस के द्वारा उक्त प्रतिबंधित कफ सिरफ को रखने व बिक्री करने के संबंध में आरोपी, पविकांत चौहान, अमित चौहान व संजू कुमार से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं पेश किया गया,जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से 116 नग अवैध प्रतिबंधित कफ सिरफ की 100-100 मिली लीटर की शीशी व घटना में प्रयुक्त प्लेटिना मोटर साइकल क्रमांक सीजी-14 एमपी-6913 को जप्त कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा जप्त, प्रतिबंधित अवैध कोडीन फास्फेट ऑनरेक्स कफ सिरफ की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 22 हजार रुपए से अधिक है।
पुलिस के द्वारा, जप्त प्रतिबंधित अवैध कोडीन फास्फेट ऑनरेक्स कफ सिरफ का परीक्षण, खाद्य व औषधि निरीक्षक से कराने पर, उनके द्वारा उक्त कफ सिरफ को प्रतिबंधित व नशीला बताने पर, थाना बागबहार में तीनों आरोपी क्रमश: 1. पविकांत चौहान, निवासी ग्राम जमरगी बी, थाना बागबहार जिला जशपुर, अमित चौहान,निवासी ग्राम जमरगी बी, थाना बागबहार जिला जशपुर व संजू कुमार,निवासी ग्राम जमरगी बी, थाना बागबहार जिला जशपुर (छ.ग)। के विरुद्ध 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में उक्त आरोपियों के द्वारा बताया गया कि वे रांची (झारखंड) से अवैध रूप उक्त कफ सिरफ को लाकर बागबहार में बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे थे। आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व अवैध नशीली प्रतिबंधित कफ सिरफ सहित आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक श्री अशोक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक श्री नारायण प्रसाद साहू, प्रधान आरक्षक लव कुमार चौहान, आरक्षक योगेंद्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम बारो में अपने घर से अवैध रूप, अंग्रेजी शराब की बिक्री करता है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने जशपुर से एक पुलिस टीम गठित कर ग्राम बारो रवाना की गई, जिनके द्वारा थाना ग्राम बारो स्थित संदेही आरोपी ललित बाग के घर में अचानक दबीश देकर छापामारी की गई, जहां घर के अंदर अवैध रूप से छुपाकर रखे तीन बड़े-बड़े, थैले में से,16 नग, 650 एमएल वाला किंग फिशर बियर कंपनी की बोतल व 28 नग 375द्वद्य वाला ब्ल्यू कंपनी की व्हिस्की अद्धी बॉटल व 1 नग 188 एमएल वाला ब्ल्यू कंपनी की व्हिस्की पौवा मिली। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी ललित बाग से अंग्रेजी शराब रखने व बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दे पाया, जिससे कि पुलिस के द्वारा आरोपी ललित बाग को हिरासत में लेते हुए, उसके कब्जे से 16 नग किंग फिशर बियर बॉटल व 29 नग व्हिस्की की अद्द्धी व पौवा मिला कर कुल 21 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया है, जप्त शराब की बाजार में कीमत लगभग 18 हजार रुपए है।
पुलिस के द्वारा आरोपी ललित बाग के विरुद्ध थाना तुमला में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी ललित बाग के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत रूप गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही एवं अवैध अंग्रेजी शराब सहित आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तुलना श्री कोमल सिंह नेताम, गठित पुलिस टीम से सहायक उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक अनंत मिराज, आरक्षक शैलेंद्र की सराहनीय भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत् नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, दो अलग अलग मामलों में प्रतिबंधित अवैध कफ सिरफ व अवैध अंग्रेजी शराब सहित, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, नशे के व्यापार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।
नशे के सौदागरों पर जशपुर पुलिस का प्रहार
11 लीटर अवैध नशीला कफ सिरफ के साथ आरोपी गिरफ्तार
