रायगढ़. इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक ने रायपुर की महिला को नौकरी लगाने का झांसा देकर रायगढ़ बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 17 मई को पीडि़ता ने महिला थाना रायगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई कि इंस्टाग्राम पर नौकरी का विज्ञापन देखा था, जिस पर दिए गए नंबर पर कॉल करने पर कॉलर ने खुद को राहुल साहू निवासी अड़भार का होना बताया और दावा किया कि वह एक प्लांट में काम करता है और नौकरी दिलवा सकता है। जिसके झांसे में आकर महिला ने 17 मई को रायपुर से ट्रेन में रायगढ़ पहुंची, जहां कथित राहुल उसे स्टेशन से अपनी बाइक में बैठाकर पूंजीपथरा क्षेत्र के एक प्लंाट ले गया, और वहां पहुंचने के बाद बताया कि आज हॉफ-डे है काम नहीं हो पाया, चलो बड़े साहब से मिलवाता हूं, जिससे महिला को सरायपाली के जंगल ले गया और डरा-धमका कर दुष्कर्म किया साथ ही कहा कि अगर किसी को बतागी तो बदनाम कर दूंगा। ऐस में पीडि़ता ने रात में ही महिला थाना पहुंची और इसकी पूरी जानकारी थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मिलकर को दी, जिससे पुलिस ने आरोपी कि खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया तो उसने अपना असली नाम लोकनाथ पटेल पिता राम प्रसाद पटेल (30 वर्ष) निवासी चारपारा थाना सक्ती बताया। जिससे महिला थाना ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 115(2), 351(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर, सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही।
नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
