रायगढ़। सीबीएसई द्वारा विगत मंगलवार को 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा परिणाम जारी किया है। जिसमें गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा रायगढ़ छ ग के कक्षा 10 वीं के छात्र श्रीवर्धन अग्रवाल ने 90 प्रतिशत सर्वोच्च अंक प्राप्त किया, वैष्णवी गुप्ता 87.2 प्रतिशत अंक, शिल्की प्रधान 85.2 प्रतिशत अंक, अभिनव कुमार 79.4 प्रतिशत अंक, कृष साव 77 प्रतिशत अंक,पलक पटेल 75.8 प्रतिशत अंक,मनीषा पटेल 75.8 प्रतिशत अंक,दिव्यम निषाद 71.4 प्रतिशत,कुंदन यादव 71 प्रतिशत, अंकुश गुप्ता 68.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।वहीं 12 वीं क्लास के आर्यन पटेल ने 93.4 प्रतिशत सर्वोच्च अंक प्राप्त कर माता पिता गुरुजनों एवं स्कूल का नाम रोशन किया है। गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा रायगढ़ के डायरेक्टर शिरीष सारडा,प्राचार्य श्रीमती तृप्ति अग्रवाल एवं समस्त शैक्षणिक अशैक्षणिक स्टॉफ ने सर्वोच्च अंक अर्जित किए सभी छात्र छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दिए हैं। स्कूल के डायरेक्टर श्री शिरीष सारडा ने कहा कि सीबीएसई 10 वीं एवं 12 वीं के छात्रों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया।यह विद्यार्थियों के मेहनत और लगन का तथा शिक्षकों के कुशल अध्यापन का परिणाम है। प्राचार्य श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि सीबीएसई की परीक्षा में हमारे स्कूल के छात्रों ने सर्वोच्च अंक अर्जित किए हैं ये उनकी कड़ी परिश्रम का परिणाम है। स्कूल इस उज्जवल उपलब्धि से गौरवान्वित है।