रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि श्री बघेल हीन भावना से ग्रसित हो चुके हैं और पाकिस्तान पर भारत की जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। चौधरी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सीधे निशाना साधते हुए लिखा कि देश की सैन्य सफलता पर बार-बार सवाल उठाना शर्मनाक है।
मामला उस समय सामने आया जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तिरंगा यात्रा के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक बयान दिया था, जिसे भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कटाक्ष किया। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री श्री चौधरी ने बघेल के बयान को राष्ट्रविरोधी मानसिकता से प्रेरित बताया।
‘आयोजन’ शब्द का समझाया अर्थ
ओपी चौधरी ने बघेल की भाषा शैली पर सवाल उठाते हुए ‘आयोजन’ शब्द का भी विस्तार से अर्थ समझाया। उन्होंने कहा कि ‘नागरी प्रचारिणी सभा’ के शब्दकोश के अनुसार आयोजन का अर्थ होता है- किसी कार्य या गतिविधि को सुनियोजित, व्यवस्थित ढंग से संपन्न करना, जिसमें योजना निर्माण, संसाधनों का समुचित उपयोग और समयबद्ध क्रियान्वयन शामिल होता है।
‘सैनिकों के शौर्य पर नहीं हो राजनीति’
मंत्री श्री चौधरी ने यह भी पूछा कि क्या कांग्रेस नेता यह कहना चाह रहे हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कोई सुनियोजित सैन्य कार्रवाई नहीं थी? या सेना की रणनीति और संसाधन प्रबंधन पर उन्हें भरोसा नहीं? उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में भी सर्जिकल स्ट्राइक का मजाक उड़ाते हुए भूपेश बघेल ने कहा था कि ‘वहां केवल कौए मरे थे।’ उन्होंने कहा कि जनता ने उस टिप्पणी का करारा जवाब दिया था, और अब समय आ गया है कि कांग्रेस इस तरह की दुर्भावनापूर्ण परंपरा को समाप्त करे। श्री चौधरी ने कहा कि भारत की सेना का अपमान, सियासी लाभ के लिए देश की सैन्य उपलब्धियों पर संदेह खड़ा करना निंदनीय है। उन्होंने इसे राजनीति से परे विषय बताया और आग्रह किया कि राष्ट्र की सुरक्षा और गौरव से जुड़ी घटनाओं को सस्ती राजनीति का मंच न बनाया जाए।
भूपेश बघेल को भारत की जीत हजम नहीं हो रही-ओपी चौधरी
भूपेश बघेल को भारत की जीत हजम नहीं हो रही-ओपी चौधरी
