रायगढ़। पावर ग्रीड के जूनियर इंजीनियर शासकीय क्वाटर्र में ताला लगाकर अपने गांव गया था, जिससे अज्ञात चोरों ने ताला तोडकऱ दो लाख 80 हजार रुपए के जेवरात की चोरी कर लिया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजा कुमार ने जूटमिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए हुए बताया कि वह दो सालों से पावर ग्रीड तरकेला में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। इससे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पावर ग्रीड के आवासीय क्वाटर नं. बी 2-5 में रहता है। इस दौरान बच्चों की गर्मी छुट्टी होने से वह विगत 10 मई की रात 8 बजे वह अपने मकान में ताला लगाकर परिवार सहित अपने मूल निवास तेलीयातु रोड बरकाकाना जिला झारखण्ड गया था। इस दौरान गुरुवार को सुबह सवा 5 बजे तरकेला पावर ग्रीड के सुरक्षा गार्ड का सुपरवाईजर सूरज कुमार निषाद ने उसे फोन करके बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।
जिससे जूनियर इंजीनियर राजा कुमार ने उसे अपने साथी को फोन कर कहा कि वह कमरे पर जाकर देखना, इससे उसका साथी जब कमरे पर जाकर चेक किया तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। ऐसे में प्राथी भी तरकेला पहुंच गया और जांच किया तो पाया कि कमरे के अंदर आलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था आलमारी के अंदर रखा सभी सामान बिखरा हुआ था। जिससे जांच करने पर पाया कि आलमारी में रखा सारा सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत जूटमिल थाना में दर्ज कराया है।
इन सामानों की हुई चोरी
प्रार्थी के अनुसार अज्ञात चोरों ने उसके सूने मकान से सोने का 1 नग चोकर, 2 नग कंगन, 2 नग चैन,1 नग माँग टीका,4 नग नथनी,1 नग ब्रेसलेट, 5 नग कान की बाली, 4 नग अंगुठी, तथा चाँदी का 4 जोड़ी पायल, 4 जोड़ी बिछिया, 3 नग चैन, 3 जोड़ा कड़ा, 1 नग कमरबंध कीमत करीब 2 लाख 75 हजार के अलावा नगदी रकम 5 हजार को मिलाकर कुल 2 लाख 80 हजार की चोरी हुई है।
जांच में जुटी पुलिस
पीडि़त जूनियर इंजीनियर की रिपोर्ट पर जूटमिल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि सूना मकान पाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।
पावर ग्रीड इंजीनियर के बंद मकान में चोरों का धावा
पौने तीन लाख के जेवरात ले उड़े बदमाश
