रायगढ़। घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली समेत चोरी हो गया। चोरों की चोरी किए गए ट्रैक्टर से ईंट-गिट्टी का काम शुरू करने प्लानिंग की थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कोड़ातराई निवासी अजय (28) ने गुरुवार को जूटमिल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उसने रात में अपने घर के सामने ट्रैक्टर को ट्राली समेत खड़ा किया था। जिसे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। पुलिस ने मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जूटमिल थाना प्रभारी ने चपले निवासी यशवंत पटैल को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि अपने साथी रवि उर्फ भविष्य पटैल के साथ ट्रैक्टर चोरी की योजना बनाई थी। यशवंत पटैल ने बताया कि, कुछ दिन पहले वो कोड़ातराई बारात में आया था। तब उसने रामनगर मोहल्ला में रोड पर खड़े ट्रैक्टर को देखा और चोरी का प्लान रवि को बताया। उसने बताया कि वे ट्रैक्टर चोरी कर उससे ईंट, गिट्टी की सप्लाई करने का काम शुरू करेंगे। जिससे उससे अच्छी कमाई कर सके। ऐसे में दोनों पल्सर बाइक पर आए और ट्रैक्टर को चोरी कर चलाते हुए ले गए। इसके बाद उसे अपने घर की बाड़ी में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी के बयान पर बाड़ी से ट्रैक्टर और चोरी के समय इस्तेमाल किए गए पल्सर बाइक को जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ईंट-गिट्टी सप्लाई करने की ट्रैक्टर चोरी
ज्यादा कमाई करने के लालच में दो आरोपी गिरफ्तार
