रायगढ़। रेलवे स्टेशन में तीसरा फुड ओवर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया पूरी होते ही शुक्रवार से प्लेटफार्म का शेड उखडऩे लगा है, ऐसे में अगर यह कार्य बरसात के पहले पूरी नहीं होती है तो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत योजना के तहत रायगढ़ रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य विगत दो सालों से चल रहा है, लेकिन अभी तक मूर्तरूप नहीं ले पाया है। साथ ही कई कार्य विगत लंबे समय शुरू है, लेकिन कछुआ गति से कम चलने से लगभग सभी कार्य अधूरा है, वहीं इस सौंदर्यीकरण में स्टेशन के बीच में फुड ओवर ब्रिज बनाने का काम भी शामिल था, जो कई बार सर्वे व जांच के बाद विगत छह माह पहले ही हरी झंडी मिल गई थी, जिसके लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा स्थल चयन कर मार्किंग भी किया गया था, जिसका काम अब बरसात नजदीक आते ही शुक्रवार से शुरू किया गया है। ऐसे में यह कार्य एक नंबर प्लेटफार्म से चालू हुआ है, इससे एक नंबर प्लेटफार्म से शेड निकाला जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि इसके लिए प्लेटफार्म नंबर एक में बने शौचालय भी तोड़ा जाएगा, उसके बाद ही काम शुरू हो पाएगा। वहीं जानकारों की मानें तो फुड ओवर ब्रिज बनाने का कार्य अगर तेजी से चलता है तो भी बरसात के पहले तैयार नहीं हो सकता है, जिसके चलते इस बार बरसात में यात्रियों को काफी दिक्कत हो सकती है। वहीं बताया जाता है कि इस फुड ओवर ब्रिज बन जाने से तीन नंबर के यात्री सीधे स्टेशन के बाहर निकल जाएंगे, जिससे इनको ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा।
गौरतलब हो कि विगत एक साल से स्टेशन में लिफ्ट बनाने का काम चल रहा है, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है। साथ ही जिस गति से कार्य चल रहा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभी कम से कम दो माह का और समय लग सकता है, इसके बाद ही यह लिफ्ट चालू हो पाएगा। फुड ओवरब्रिज बनाने के लिए एक नंबर और दो नंबर प्लेटफार्म से शेड निकाला जाएगा, ऐसे में अब बरसात के दिनों में यात्रियों को ट्रेन में चढऩे और उतरने के लिए बारिश में भीगना पड़ेगा। ऐसे में अगर यह कार्य जनवरी-फरवरी में शुरू हुआ होता तो शायद बरसात के पहले तैयार हो जाता, लेकिन धीमी गति से कार्य चलने के कारण बरसात नजदीक आने पर काम चालू किया गया है।
नालियां भी नहीं हुई पूर्ण
रेलवे स्टेशन के सामने सबसे पहले नालियों का काम शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक स्टेशन से निकलने वाली नालियों को इससे कनेक्ट नहीं किया गया है। जिसके चलते बारिश होते ही पानी सडक़ में आ जाता है। इससे इस बरसात से पहले अगर इसको कनेक्ट नहीं किया गया फिर से परेशानी बढ़ेगी।
रेलवे स्टेशन में एक और एफओडी बनाने का काम शुरू
प्लेटफार्म नंबर एक से उखडऩे लगा शेड
