रायगढ़. एक युवक ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कुडुमकेला निवासी कुलदीप बंजारा पिता देव सिंह बंजारा (20 वर्ष) बुधवार को घर में अकेला था, ऐसे में उसने अपने कमरे के म्यार में फांसी लगा लिया। शाम करीब सात बजे उसके परिजन घर पहुंचे तो वह फांसी पर लटका था, इससे घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिससे घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को अस्पताल भेजा और गुरुवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजानों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही खुलासा होगा कि किस कारणों से उसने खुदकुशी की है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
