बिलासपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय के सामने प्रमोशनल कियोस्क सेवा प्रारंभ की गई है। इस सुविधा का विधिवत शुभारंभ आज मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री एस भारतीयन के कर कमलों से किया गया 7 इस पहल का उद्देश्य पार्सल बुकिंग प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक एवं सुलभ बनाना है।
इस कियोस्क के संचालन एवं अनुरक्षण हेतु मेसर्स श्री राधा स्वामी कार्गो, बिलासपुर को लाइसेंस प्रदान किया गया है। इसके माध्यम से लाइसेंसी द्वारा यात्रियों अथवा ग्राहकों को घर बैठे पार्सल बुकिंग, पैकिंग व अनपेकिंग, कलेक्शन एवं डिलिवरी आदि की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस सेवा के माध्यम से यात्रियों अथवा ग्राहकों को समय और धन दोनों की बचत होगी। कियोस्क के माध्यम से यात्री अब अपने पार्सल की पैकिंग, अनपेकिंग और तत्काल बुकिंग की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगे। इन सेवाओं के लिए लाइसेंसी द्वारा ग्राहकों से रेलवे द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार शुल्क लिया जाएगा।
वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यह कदम ‘स्मार्ट स्टेशन’ के विजऩ को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। रेलवे प्रशासन को आशा है कि यह सुविधा पार्सल सेवाओं में गुणवत्ता और दक्षता में वृद्धि लाएगी। यह सेवा यात्रियों की पार्सल संबंधित आवश्यकताओं को सुगमता से पूर्ण करने में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। साथ ही इससे पार्सल सेवाओं में और पारदर्शिता आएगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इस सेवा का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने सुझावों से इस सुविधा को और भी बेहतर बनाने में सहयोग करें। इस सेवा का लाभ उठाने हेतु लाइसेंसी के मोबाइल नं 7389494949 व 7880133312 में संपर्क किया जा सकता है।
रेलवे बिलासपुर में प्रमोशनल कियोस्क की सुविधा प्रारंभ
यात्रियों को घर बैठे मिलेगी पार्सल बुकिंगसहित विभिन्न सुविधा
