रायगढ़। आज 24 अप्रैल की शाम 5. 30 बजे आईसीएआई ढ्ढष्ट्रढ्ढ की रायगढ़ शाखा परिसर में विगत दिवस कश्मीर के पहलगाम में मारे गए हमारे देश के सभी निर्दोष लोगों को जिसमें जयपुर के सीए नीरज भी हैं। इन पर हुए नृशंस आतंकी हमले व हत्या की निंदा कर सभी मृतआत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शोक सभा आयोजित की गई। इसके पश्चात सभी सीए सदस्यों ने इस घटना के विरोध में शहर के अन्य संगठनों द्वारा आयोजित केंडल मार्च में शामिल होकर इस जघन्य कृत के प्रति अपना रोष व्यक्त किया उक्त केंडल मार्च स्टेशन चौक से शुरू करके कारगिल चौक पर समाप्त हुई व एक शोक सभा रख सभी मृतात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई व स्टेशन चौक में जा कर कैंडल जलाकर पाकिस्तान का विरोध प्रदर्शन किया।वहीं इस अवसर पर संतोष टिबरेवाल, दिनेश अग्रवाल, संजय सोनी, आलोक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सुयोग शर्मा, दीपांशु जैन, प्रियेश अग्रवाल, गुलशन अग्रवाल, अविनाश बेरीवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।