रायगढ़। शाला प्रबंध एवं विकाश समिति के बेहद सक्रिय और ऊर्जावान युवा नेता रामजाने भारद्वाज ने शास. ललित स्कूल में हाई स्कूल उन्नयन हेतु रायगढ़ के नवनियुक्त महापौर जीवर्धन चौहान को बीते गुरुवार ज्ञापन सौंप कर हाई स्कूल खुलवाने को लेकर चर्चा किया गया। शासकीय ललित स्कूल का स्थापना वर्ष सन 1936 है यह जूटमिल क्षेत्र का सबसे पुराना संकुल है, क्षेत्रफल के अनुसार से इस क्षेत्र का सबसे बड़ा केंपस एरिया स्कूल है। यहाँ हाई स्कूल न होने पर छात्र-छत्राओं को दूरस्त हाई स्कूल में भर्ती हेतु जाना पड़ता है, वर्तमान में इस स्कूल के विद्यार्थियों को किसी अन्य स्कूल में भर्ती नही लिया जाता है जिससे पालक एवं छात्र को परेशानी का सामना करना पड़ता है, मजबूर होकर गरीब छात्र-छत्राओं को प्राइवेट स्कूल में जाना पड़ता है। रामजाने के ज्ञापन सौंपने और निवेदन करने पर रायगढ़ महापौर जीवर्धन चौहान जी एवं एम आई सी सदस्य लोक कर्म विभाग वार्ड नं.30 के पार्षद मुक्तिप्रसाद (बबुवा) के द्वारा स्कूल परिसर में पहुँच कर स्थल निरीक्षण किया गया एवं जल्द जल्द इस शैक्षणिक सत्र में हाई स्कूल खोले जाने का आश्वासन दिया गया। अगर शास. ललित स्कूल में हाई स्कूल खुल जाता है तो पूरे जुटमिल क्षेत्र के विद्यार्थियों में खुसी का लहर रहेगा यहाँ वार्ड नं. 28,29,30,32 मोहल्लेवासी के विद्यार्थियों द्वारा पढ़ाई करने इस स्कूल में आया जाता है। शिक्षा से जुड़े शिक्षाविद गोपाल सिंह ठाकुर एवं क्षेत्रवासियो के द्वारा विगत कई वर्षों से हाई स्कूल की मांग की जा रही है महापौर जी के द्वारा आश्वासन पर गदगद होकर स्कूल प्रशासन औऱ शाला प्रबंध विकास समिति के द्वारा नवनिर्वाचित महापौर और पार्षद का स्वागत अभिनन्दन स्कूल में किया गया।। जिसमे मुख्य रूप से प्राईमरी स्कूल एवं मिडिल स्कूल की प्राचार्य महोदय एवं सभी षिक्षकगण और भाजपा नेता दिलराज सिंह, सुधीर यादव, सुरेश सवैया, सुभाष यादव, हरिलाल यादव, अकबर खान, संजू महंत, सुमित जोगी, मोनू यादव इत्यादि लोगो की उपस्थिति रही।