रायगढ़। होली के पावन अवसर पर विगत 24 मार्च की शाम को विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ रायगढ़ ने यादगार ढंग से अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा व कोषाध्यक्ष दुर्गा शर्मा के मार्गदर्शन में श्रीमती बीना शर्मा के घर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जोन 13 की महामंत्री श्रीमती श्वेता शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण और राधा माता की विधिवत पूजा अर्चना की व उन्हें रंग गुलाल लगाकर मनभावन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विविध कार्यक्रम का आयोजन
श्रीमती श्वेता शर्मा ने बताया कि लगभग चालीस सदस्यों की उपस्थिति में बेहद पारिवारिक माहौल में पूजा-अर्चना के पश्चात सभी ने एक दूसरे को स्नेह का रंग गुलाल लगाए व जमकर मिलन समारोह की खुशी में पुष्प वर्षा कर होली खेले। इसके पश्चात सभी लोगों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए कुर्सी दौड़, अंत्याक्षरी, हौजी, एक मिनट शो, सिंगिंग सहित अनेक मनभावन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया। वहीं इस कार्यक्रम के पश्चात खासकर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया व मधुर गीतों के संग सभी मस्त झूमे। इसी तरह पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी के लिए हाई टी व डिनर की शानदार व्यवस्था की गई थी। जिसकी सभी ने सराहना की। वहीं कार्यक्रम को भव्यता व सफल बनाने में उपस्थित सभी चालीस सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ ने यादगार ढंग से मनाया होली मिलन समारोह
एक दूजे को लगाए स्नेह से रंग गुलाल
