सारंगढ़। जनपद चुनाव में पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वालो पर भाजपा संगठन की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में सारंगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लडऩे के मामले में जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह ठाकुर को पार्टी की प्राथमिक सदस्य्ता से 6 वर्षो के लिए बाहर कर दिया गया है द्य वहीं अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध जा कर बागी प्रत्याशी का समर्थन करने के आरोप में राजीव सिंह ठाकुर को भी 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इसके आलावा जनपद चुनाव के दौरान भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध काम करने को लेकर एक दो और नेताओं की भी शिकायत प्रदेश कार्यालय पंहुंची है जिससे एक दो और लोगों का भी निष्कासन हो सकता है।