रायगढ़। रायगढ़ में चल रहे चौथी लाईन निर्माण के दौरान लगाए गए करीब 400 मीटर ओएचई तार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है, जिसकी शिकायत पर रायगढ़ आरपीएफ आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट अंतर्गत चक्रधरनगर क्षेत्र में चौथी रेल लाईन निर्माण का काम चल रहा है। ऐसे में लाईन निर्माण के साथ ओएचई तार भी लगाया जा रहा है, जिसे विगत 13 मार्च की रात में अज्ञात चोरों ने पहाड़ मंदिर के पास से करीब 400 मीटर ओएचई वायर को चोरी कर लिए है। जिससे ओएचई निर्माण कंपनी द्वारा इसकी ओएचई चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है। जिससे आरपीएफ द्वारा मौके पर जाकर जांच किया गया तो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करना पाया गया, जिससे आरपीएफ अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। वहीं बताया जा रहा है कि चोरी गए तार की कीमत करीब चार लाख रुपए है, जिससे आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, वहीं सूत्रों की मानें तो अभी तक एक संदेही को हिरासत में लिया गया है, लेकिन चोरी करने वाले मुख्य आरोपी अभी भी इनके पकड़ से दूर है। जिससे आरपीएफ द्वारा मुखबीर के माध्यम से घटना में लिप्त आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, लेकिन 10 दिन बित जाने के बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं।
एक माह पहले भी हुई थी चोरी
उल्लेखनीय है कि इन दिनों रेलवे विभाग द्वारा तीसरी व चौथी लाइन का काम तेजी से कराया जा रहा है, जिससे कई जगह तो काम पूरा भी हो गया है, लेकिन रायगढ़ व उसके आसपास अभी काम चल रहा है। ऐसे में विगत 13 फरवरी को कोतरलिया यार्ड से चोरों ने 200 मीटर ओएचई तार चोरी किए थे, जिसे काफी मशक्त के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया, लेकिन चोरी की वायर खरीदने वाला कबाड़ी फरार हो गया था, ऐसे में अभी उस चोरी की जांच चल ही रही थी कि ठीक माहभर बाद 13 मार्च को रायगढ़ के पहाड़ मंदिर के पास से नवनिर्मित चौथी रेल लाइन में लगाए गए 200 मीटर की तार चोरी हो गई। जिससे आरपीएफ की मुश्किलें बढ़ गई है।
बंद लाइन में करते हैं चोरियां
इस संबंध में सूत्रों की मानें तो अभी चौथी रेल लाइन का काम चल रहा है, जिससे फिलहाल पटरी बिछाने के साथ ओएचई तार को लगाई जा रही है, लेकिन इसमें करंट नहीं दिया गया है, जिसके चलते अज्ञात चोरों ने दिन में रेंकी कर रात के अंधेरे में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में जब तक चौथी लाइन चालू नहीं हो जाती, तब तक आरपीएफ के लिए यह सिरदर्द बना रहेगा।
रेलवे लाइन से लगातार हो रही ओएचई तार की चोरी
पहाड़ मंदिर के पास चोरों ने दिया घटना को अंजाम
