सारंगढ़। छग में चुनावी रण की शुरुआत हो चुकी है, और यह किसी फिल्म के धमाके दार डायलॉग से कम नहीं। तारीख पे तारीख, जैसे मशहूर डायलॉग की तरह, आखिरकार चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है, जैसे फिल्म में एक्शन की शुरुआत होती है, वैसे ही चुनावी लड़ाई भी अब अपने चरम पर पहुंचने वाली है अब मैदान में हर पार्टी अपने दम – खम को साबित करने में जुटी है, और जनता का मूड भी अब साफ हो चुका है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए क्षेत्र क्रमांक 9 से भाजपा की ओर से अंचल के युवा नेता, पूर्व जपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने अपनी सशक्त दावेदारी पेश कर दी है। जिससे टिकट की रेस में संजय भूषण पांडे का नाम सबसे मजबूत और लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में सामने आया है क्योंकि जपं सारंगढ़ में पांडे जी जनपद अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल व क्षेत्र क्रमांक 9 भाजपा के दोनों मंडल अध्यक्ष रामकुमार थुरिया, साहेब राम साहू के बीच रायशुमारी हो जाने के पश्चात क्षेत्र क्रमांक 9 से संजय भूषण पांडे को प्रत्याशी बनाया जाना लग भग तय हो चुका है।
संजय भूषण पांडे का इस निर्वाचन क्षेत्र से राजनीति व सामाजिक दोनों क्षेत्रों में खासा योगदान रहा है। जो क्षेत्र की जनता के बीच एक भरोसेमंद और स्वच्छ छवि वाले युवा नेता के रूप में पहचाने जाते हैं। अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रो के मूलभूत विकास और जनसमस्याओं के निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में संजय भूषण पांडे की छवि एक मिलनसार और कुशल जन नेता के रूप में है। जिनका क्षेत्र के लगभग हर घर से सीधा संपर्क स्थापित है।जिसका निश्चित तौर पर लाभ चुनाव में उनको सीधा मिलेगा। क्षेत्र क्रमांक 9 के दौरा के दौरान संजय पांडे के साथ खजरी से दीपक साहू, गुणसागर साहू, अमलडिहा से सारधन चौहान विधायक प्रत्याशी, साहेबराम साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष, बंसी साहू, केड़ार से रामाधार साहू, पहंदा से राजाराम साहू, अंगद साहू, पीकरी से सीताराम जायसवाल, टाँडीपार से फ़ुलसाय जायसवाल, भड़ीसार से नवधा साहू,भकुर्रा से समारू नायक, गंजाईभावना से मुरारी चंद्रा, सोढ़ाडीह से अमृत साहू, भाजपा केड़ार मंडल क्षेत्र के अध्यक्ष दीपक साहू, खज़री भाजपा युवा मोर्चा से गुणसागर साहू क्षेत्र क्रमांक 9 के सबल दावेदार पूर्व जपं अध्यक्ष संजय पांडे के साथ ग्रामीण मतदाताओं से रूबरू होते रहे।
जिपं क्षेत्र 9 से भाजपा नेता संजय पांडे ने पेश की दावेदारी
