रायगढ़। 2 दोस्तों को 3 युवकों ने मिलकर लात-घूंसों और लोहे के हथियार से पीट दिया। घटना में दोनों घायल हो गए। घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम तडोला का रहने वाला कमलेश नंदे (24) ने गांव के गोपाल सिदार की बहन से शादी की है। इसी बात को लेकर गोपाल सिदार पुरानी रंजिश रखे हुए था। सोमवार रात कमलेश अपने दोस्त हेससागर साव के साथ कबड्डी देखने तडोला खाल्हे पारा गया था। रात में करीब साढ़े 9 बजे दोनों वापस आ रहे थे। तभी गोपाल सिदार, राजेश भास्कर, दारा सिदार और उसके साथी उन्हें देखकर गाली-गलौज करने लगे।
सिर और शरीर में आई गंभीर चोट
इसके बाद गोपाल सिदार ने डंडा और हाथ में लोहे का पंच पहनकर कमलेश और उसके दोस्त हेमसागर साव के सिर पर मार दिया। साथ ही राजेश और दारा ने भी डंडे और लात घूसों से उनकी पिटाई कर दी। जिससे उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट पहुंची।
आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं कमलेश ने मामले की सूचना थाना में दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश में 2 दोस्तों को 3 युवकों ने पीटा
डंडे-लोहे के पंच से सिर पर हमला, जान से मारने की दी धमकी
