सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 24 – 25 हेतु 2500 लाख रुपए का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया गया था उक्त लक्ष्य के विरुद्ध में 31 नवंबर की स्थिति में 1701 लख रुपए खनिज्य राजस्व वसूली की गई है वित्तीय वर्ष 2024 25 हेतु प्राप्त होने वाले निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध सब प्रतिशत वसूली हेतु जिला खनिज अधिकारी अपने टीम के साथ सतत् प्रयासरत हैं। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में खनिज डोलोमाइट के कुल 12 खदानें, खनिज साधारण पत्थर के एक खदान एवं चूना पत्थर के 61 खदानें स्वीकृत एवं संचालित है। इस तरह कुल 74 खदानें जिला में संचालित है। जिला में गौण खनिज डोलोमाइट के कुल 20, खनिज कोयला के एक, खनिज साधारण पत्थर के एक, खनिज रेत के कुल दो एवं चूना पत्थर के कुल 43 अस्थायी अनुज्ञा पत्र भंडारण / क्रेशर संचालित है। इस तरह कुल 67 भंडारण / क्रेशर संचालित है।
विदित हो कि – जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत गौण खनिज रेत (बालू ) का एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से नीलामी हेतु कुल तीन खदानें यथा दहिदा, जशपुर एवं बरगांव का चिन्हांकन किया गया है।शासन के निर्देशानुसार रेत खदानों की स्वीकृति किया जाएगा। वित्तीय 24 – 25 में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के माह नवंबर तक क्रमश: 64 प्रकरण तैयार कर शासन के मद् में 23 लाख 73 हजार 723 रुपए जमा करायें है। कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा प्रत्येक समय सीमा बैठक में अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण प्रकरणों की समीक्षा की जाती है तथा समस्त निर्माण विभागों को रॉयल्टी क्लियरेंस हेतु प्रकरण प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। शासकीय निर्माण कार्यों के विरुद्ध उपयोगिता / संभावित खनिज की मात्रा एवं काटकर रखी गई राशि की जानकारी के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है। वित्तीय वर्ष 24 – 25 में जारी आर सी सी के विरुद्ध कल 3280 74.75 राशि ठेकेदार द्वारा शासकीय कोष में जमा कराया गया है।
ज्ञातव्य हो कि -संवेदनशील जिला कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज के नेतृत्व में अल्प साधन और कर्मचारियों की कमी से जुझते हुए, लक्ष्य को पूरा करने का जुनून को देखते हुए कहा जा सकता है कि – अधिकारी कर्तव्य परायणता की कसौटी पर खरे उतर रहे हैं। कहने के लिए तो जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को बने ढाई वर्ष हो चुके हैं लेकिन आज भी शासन द्वारा स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों के चलते लक्ष्य पूरा कर पाना संभव नहीं दिखाई दे रहा था ? जहां खनिज निरीक्षक रिक्त पद एक, अनुरेखक रिक्त पद एक, सहायक ग्रेड 3 रिक्त पद एक, सर्वेयर रिक्त पद एक, सिपाही रिक्त पद एक, खनिज विभाग में स्वीकृत पद 10 तो है लेकिन पांच अधिकारी और कर्मचारीयों के बलबूते शासन द्वारा दिए लक्ष्य को पूरा कर पाना संभव नहीं था ? लेकिन हीरा दास भारद्वाज के नेतृत्व में दीपक पटेल, अनुराग नंद एवं उनकी टीम एड़ी चोटी का मेहनत कर लक्ष्य को पूरा करने में लगे हैं। देखना है सत्र 2025 में छग शासन 5 रिक्त पदों को भर पाने में सफल होती है या नहीं ?
खनिज विभाग ने की 1701 लाख रुपए खनिज राजस्व वसूली
