रायगढ़

सुचेतना महिला समिति ने ग्राम सिंघमोजा, जामपाली में बांटे गर्म कपड़े

रायगढ़। परहित कल्याण के लिये समर्पित सेवा एवं सदभाव से अर्पित होकर दिनांक 26/12/2024 को परम आदरणीया श्रीमती पूनम मिश्रा अध्यक्षा, श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर के मार्ग दर्शन में चल रहे सामाजिक उत्तरदायित्व समाज कल्याण कार्य के तहत सम्मानिया श्रीमती रीना पांडे अध्यक्षा सुचेतना महिला समिति रायगढ़ क्षेत्र के निर्देशन में सुचेतना महिला समिति की टीम जामपाली खदान के प्रभावित ग्राम सिंघमोजा पहुंची तथा ग्रामवाशियों के जरुरत के अनुसार सुचेतना महिला समिति रायगढ़ के द्वारा शाल,मफ़लर, मंकिटोपी,स्कार्प, तथा बच्चों को स्वेटर कुल 130 ग्रामवाशियों जिसमे उम्र दराज पुरुष, एवं महिलाओ छोटे छोटे बच्चों को इस ठण्ड में बचने के लिये गरम कपड़े वितरण की गयी तथा सभी ग्रामवाशियों, महिलाओं एवं बच्चों को स्वल्पहार का वितरण भी की गयी।
श्रीमती उषा देवांगन के द्वारा बताया गया की श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर के अधीनस्थ कार्यरत सुचेतना महिला समिति के द्वारा सेवा भावना से अर्पित समाज कल्याण के तहत जरुरत मंदो को तथा खदान के प्रभावित ग्रामीणों में आये दिन इस तरह का समाज कल्याण का कार्य करती रहती है। इस कार्यक्रम में श्रीमती उषा देवांगन, श्रीमती स्नेहा अटल, श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव, श्रीमती श्राबी मेश्राम, श्रीमती सरिता कश्यप. श्रीमती भारती, श्रीमती रेखा मोदी, श्रीमती कल्पना, श्रीमती मंजू श्रीमती आली नायक, श्रीमती वेधी, श्रीमती मधुमिता, श्रीमती कल्याणी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button