रायगढ़। संगठन को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश के दौरे पर निकली छत्तीसगढ़ की सहप्रभारी व एआईसीसी की सचिव जरिता लैतफलांग मंगलवार को रायगढ़ पहुंची जहां उन्होंने संभी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। बातचीत का महत्वपूर्ण मुद्दा कांग्रेस के शहरी और ग्रामीण इकाई के संगठन का पुनर्गठन था। इस दौरान जिला कांगे्रस के शहर व ग्रामीण अध्यक्ष पद को लेकर दावेदारों में शक्ति प्रदर्शन की होड लगी रही।
जब संगठन के गठन के सिलसिले में रायगढ़ आई तो जिले के शहरी व ग्रामीण नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया जो देर शाम तक चलता रहा। पार्टी के शहर और ग्रामीण अध्यक्ष पद के दावेदारों ने भी लैतफलांग के सामने अपने समर्थकों का हुजूम लगा दिया। जरिता लैतफलांग ने इससे पहले रायगढ़ ग्रामीण और शहरी कार्यकर्ताओं को अलग अलग संबोधित भी किया। अपनी भाषण में उन्होंने ऐसी बात भी कह दी जिससे कांग्रेस के युवा नेताओं में आशा की नई किरण जाग गई।
ग्रामीण और शहरी कांग्रेस के पदाधिकारियों को अलग अलग संबोधित करती हुई उन्होंने कहा कि शहर और ग्रामीण अध्यक्ष के चयन का आधार युवा होना ही होगा। जो 50 वर्ष से कम उम्र का होगा उसे संगठन में ज्यादा प्राथमिकता होगी। ऐसे में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार युवाओं के चेहरे पर चमक आ गई। कार्यकर्ताओं के संबोधन के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वन टू वन बात चीत भी की। बातचीत का मुद्दा ग्रामीण और शहर अध्यक्ष के संबंध में कार्यकर्ताओं की राय लेनी थी।
सूत्रों के अनुसार रायगढ़ जिला ग्रामीण में जहां कार्यकर्ताओं ने नागेंद्र नेगी, विकास शर्मा, संतोष बोहिदार आदि का नाम कार्यकर्ताओं ने प्रमुखता से लिया, जिसमें ग्रामीण अध्यक्ष के लिए नगेंद्र नेगी के पक्ष में लोगों ने अपनी बात पुरजोर तरीके से रखी। वहीं शहर अध्यक्ष के लिए युवा कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस महामंत्री राकेश पाण्डेय का नाम लिया तो वहीं पूर्व मंत्री के.के. गुप्ता के पुत्र अरुण गुप्ता के पक्ष में भी कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी। दोनों के समर्थक बहुत देर तक कांग्रेस के जिला कार्यालय में डटे हुए थे। इसके अलावा शहर के पार्षद पति शाखा यादव व पार्षद संजय देवांगन का नाम भी सामने आया है लेकिन बताया जाता है कि सबसे ज्यादा समर्थक राकेश पाण्डेय और अरुण गुप्ता के नजर आए और उन्होंने उनका नाम जोरदार तरीके से रखा है। अब शहर और ग्रामीण अध्यक्ष के चुनाव कार्यकर्ताओं के हिसाब से होता है या नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन शहर और ग्रामीण अध्यक्ष के लिए की जाने वाली रायशुमारी ने शहर कांग्रेस की राजनीति को गर्म कर दिया है।
इस दौरान हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए जरिता लैतफलांग ने कहा कि शहर और ग्रामीण संगठन में फेरबदल होनी है इसलिए कार्यकर्ताओं से रायसुमारी की गई है। देश में एक आदमी अपने मन की बात करते हैं हमने सोचा कि आज कार्यकर्ताओं की मन की बात सुन लें। हमारा उद्देश्य संगठन को सुदृढ़ करना है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दौरे में रायगढ़ और जशपुर जिला रह गया था इसलिए अभी रायगढ़ और जशपुर जिला के दौरे पर हूं।
एआईसीसी सचिव के सामने जिला कांगे्रस अध्यक्ष पद के दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन
ग्रामीण से नगेंद्र नेगी, विकास शर्मा व संतोष बहिदार व शहर से राकेश पाण्डेय, अरुण गुप्ता व शाखा यादव के नाम पर हुई रायसुमारी
