जशपुर। दो दिन पहले जशपुर जिला के कांसाबेल थाना क्षेत्र के शब्द मुंडा खेत में मिली महिला की लाश को लेकर पुलिस जांच कर रही थी, जिसे 24 घंटे के अंदर में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत एक अक्टूबर को कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम शब्दमुंडा के एक खेत से 21 वर्षीय महिला का शव मिला था जो पूरी तरह से खराब हो चुका था। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर फारेंसिक एक्सपर्ट एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष शव पंचनामा कराया गया। वहीं पी.एम. रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यू हत्यात्मक होना पाया गया साथ ही जांच के दौान घटनास्थल पर मिले चप्पल से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिलने से इस अंधे कत्ल को सुलझा लिया गया है। ूमामले की गंभीरता को देखते हुये जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रोफेशनल तरीके से विवेचना शुरू कराई गई, साथ ही घटनास्थल पर मिले चप्पल का आस-पास के ग्रामीणों से पहचान कराया जा रहा था, इसी दौरान चप्पल के संबंध में कुछ संभावित नाम सामने आने पर इसका शॉर्ट लिस्ट करते हुये पुलिस संदेही कांसी सोनी तक पहुंची, तब तक मृतिका का कॉल डिटेल भी आ गया एवं उसके व्यक्तिगत जीवन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त किया गया। इसी आधार पर पुलिस ने पतासाजी कर कांसी सोनी को धरमजयगढ़ क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह मृतिका से बातचीत करता था। शुरू में तो वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं था, परंतु मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 28 सितबर के शाम को मृतक महिला से मिलने गया था और अपने पास एक चाकू रखा था। कांसी सोनी का ईरादा महिला को मारना नहीं था, बल्कि उसे मात्र डराना था, बातचीत के दौरान वह महिला को डराने का प्रयास कर रहा था, तभी छीना-झपटी के दौरान चाकू से महिला के गले में चोंट लग गई, इसी दौरान सामने कुछ दूरी में एक टार्च की रोशनी दिखाई दी जिससे कांसी सोनी और ज्यादा डर गया और महिला के मुंह को दबाकर पकड़े जाने के डर से चाकू से उसके पेट पर वार कर दिया और मुंह को दबाये रखा, जब मृतिका शांत हो गई तब हड़बड़ाहट में वह मृतिका के मोबाईल, तौलिया को अपने पास रखा एवं अपने पहने चप्पल को अंधेरे होने पर वहीं छोडक़र वहां से भागते हुए लिफ्ट लेकर धरमजयगढ़ में अपने रिश्तेदार के घर चला गया था। आरोपी कांसी सोनी उम्र 25 साल निवासी चरईडांड़ थाना कुनकुरी, हॉल-प्रधानटोली कांसाबेल के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
रौशनी से डरे युवक ने महिला पर किया चाकू से हमला
खेत में मिली थी सड़ी-गली लाश, 24 घंटे में जशपुर पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, मौके पर मिले चप्पल से लगा हत्यारे का सुराग, फरार आरोपी धरमजयगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार
