धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लोन की किस्त जमा करने की बात को लेकर गारंटर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। लोन के लिए पड़ोसी की गारंटी लेना एक महिला को महंगा पड़ गया। दरअसल जब लोन लेने के बाद पड़ोसी ने किस्त चुकानी बंद कर दी तो बैंक वालों ने गारंटी लेने वाले को किस्त की वसूली का भार वहन करने की बात कही गई। जिस पर गारंटर ने लोन लेने वाली पड़ोसी महिला से इस मामले पर बात कर लोन चुकाने को कहा। इस बात से नाराज होकर पड़ोसी युवक ने महिला से अभद्रता करते हुए मारपीट की। इस मामले की सूचना पर पुलिस ने 27 वर्षीय आरोपी युवक केदार यादव के खिलाफ़ बीएनएस की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
इस मामले के बारे में प्रार्थी ने पुलिस को बताया है कि दुर्गापुर सुकवासु पारा थाना धरमजयगढ की निवासी हूं, महिला समूह में काम करती हूं।
मेरे पडोस का रहने वाला केदार यादव की पत्नी सकिला यादव भी ग्रामीण कोटा लिमिटेड बैंक से लोन ली है, जिसकी मैं गैरेंटर बनी हूं। कुछ महीनों से सकिला यादव लोन का किस्त जमा नही कर रही थी तो बैंक वालों के द्वारा मुझे बोला गया कि आप जिसकी गैरेंटर बनी हो उसका लोन का किस्त नही आ रहा हैं। जिससे आप के खाते से उनकी लोन का पैसा कटेगा। इस बात को मैं सकिला यादव को बतायी और लोन का किस्त पटाने को बोली थी। घटना 29 सितंबर की शाम करीबन 07 बजे पड़ोस का रहने वाला केदार यादव शराब पीकर घर के पास आया और गाली गलौच करने लगा। जिस पर मैं अपनें ससुर सुंदर अगरिया को बुलवायी। तब मेरे ससुर मुझे लेकर अपनें घर कि ओर जा रहे थे। उसके बाद मेरे ससुर के घर के पास सामने में गली में केदार यादव फिर से आ गया और मुझे तू कौन होती हैं मेरी पत्नी को बोलने वाली कहते हुए डंडे से मारपीट किया।
लोन की किस्त को लेकर गारंटर से मारपीट
