रायपुर। साइंस कॉलेज हॉस्टल रायपुर में शुक्रवार देर रात दो युवकों के भीतर घुसने के बाद जमकर बवाल हुआ। इस मामले में एबीव्हीपी-एनएसयूआई फिर आमने-सामने आ गए है। एबीवीपी का आरोप है कि ये युवक हृस्ढ्ढ के जिला स्तर के पदाधिकारी है। इन्होंने नशे की हालत में जबरन हॉस्टल में घुसकर मारपीट की है। हृस्ढ्ढ का कहना है कि एबीव्हीपी का आरोप पूरी तरह निराधार है। जबरन मामले को तूल दिया जा रहा है। दरअसल, साइंस कॉलेज के मेजर गोरे छात्रावास में शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे कुछ बाहरी युवक अंदर घुस गए। उन्होंने गाली-गलौज कर उत्पात मचाया। शोरगुल होने पर हॉस्टल के छात्र अपने कमरे से बाहर निकल गए। उन्होंने दो लडक़ों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इस मामले में एबीव्हीपी के रायपुर महानगर मंत्री प्रथम राव फुटाने ने कहा कि, एनएसयूआई का रायपुर जिला सचिव राहुल महाजन अपने साथियों के साथ हॉस्टल के भीतर घुसा था। उन्होंने नशे की हालत में हॉस्टल में गुंडागर्दी की है। ऐसे सामाजिक तत्वों को तत्काल पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। इस मामले में हृस्ढ्ढ जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने कहा कि एबीव्हीपी के आरोप निराधार है। हॉस्टल में घुस कर मारपीट की बात पूरी तरह गलत है। इस मामले को आपसी सहमति के बाद सुलझा लिया गया है। इस मुद्दे को जबरन राजनीतिक बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, बीते तीन-चार दिनों में साइंस कॉलेज में हुए विवाद को लेकर प्रबंधन नाराज है। इसे लेकर कॉलेज के अनुशासन समिति की बैठक में चर्चा होने की संभावना है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना है।
साइंस कॉलेज हॉस्टल में बवाल
एनएसयूआई व एबीव्हीपी कार्यकर्ता आमने-सामने

By
lochan Gupta
