धरमजयगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या करने के सनसनीखेज घटना के मामले में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश, एसडीओपी के गाइडेंस और टी आई के नेतृत्व में पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक सुलझाते हुए आरोपी छोटे भाई को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह भयावह घटना जलडेगा गांव में बीते गुरुवार सुबह कऱीब 10 बजे हुई थी। जब आरोपी महेश अपने बड़े भाई कंश राम की हत्या करने के बाद शव को काफी समय तक घर पर ही रखा था। जिसके कारण किसी को भी इस हत्याकांड की भनक तक नहीं लगी। वहीं , इस वारदात के बारे में बाद में पता चलने पर सरपंच के साथ ग्रामीणों द्वारा कापू पुलिस को तत्काल सूचना दी गई उसके बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। इस पूरे मामले को लेकर धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के दिशा निर्देश पर जांच के दौरान बहुत जल्द सकारात्मक अंजाम भी मिल गया। अधिकारी ने बताया कि मृतक के छोटे भाई महेश को गिरफ्तार किया गया और फिर पुलिस कस्टडी में लेकर पूछ ताछ की गई तो उसने अपने बड़े भाई कंस राम के साथ शराब पीना और जमीन विवाद को लेकर हाथ पाई के दौरान हाथ मे पहने मेटल के कड़े से कनपटी व अन्य संवेदन शील जगहों पर ताबड़तोड़ हमला करने पर उसकी मौत होना बताया। आरोपी के इस कबुल नामा के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्यवाई करते हुए आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया है।