रायगढ़. शराब के लिए रुपए नहीं देने पर युवक से मारपीट करने वाले आरोपी को जुटमिल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के पंचपारा-कोड़ातराई निवासी उमेश गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराया था कि चार अगस्त के शाम करीब 6 बजे कोड़ातराई स्थित शराब भट्टी के पास संत विनोबा नगर निवासी दर्बीन निषाद अपने साथियों के साथ रास्ते में खड़ा था जो राहगीरों का रास्ता रोककर शराब के लिए रुपए मांग रहा था7 इस दौरान उमेश भी वहां से गुजर रहा था तो उसने उससे पैसे की मांग किया, लेकिन जब उसने रुपए नहीं दिया तो उसने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। ऐसे में जूटमिल पलिस ने दर्बीन निषाद के खिलाफ धारा 296, 351(2),115(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दर्बीन निषाद (22) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मारपीट में प्रयुक्त चूड़ा भी जप्त किया गया है। साथ ही जांच, गवाहों के बयान और साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धारा 126(2) और 119(1) भी विस्तारित की गई है। घटना के बाद आरोपी गिरफ्तारी के भय से गांव से फरार हो गया था। हालांकि, मुखबिर की सूचना पर दर्बीन को घेराबंदी कर पुसौर मार्ग से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक मोहम्मद दिलदार कुरैशी व हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।
शराब के लिए रूपए नहीं देने पर युवक से मारपीट
जुटमिल पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
