रायगढ़। सामाजिक एवं धार्मिक कार्य में अग्रणी संस्था छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायगढ़ द्वारा पवित्र श्रावण माह में पार्क एवेन्यू कॉलोनी के मंदिर में दीप यज्ञ किया गया। संगठन की अध्यक्ष श्रीमती विनीता अग्रवाल के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार की बहनों द्वारा दीप प्रज्वलन कर आहुति देकर समाज कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। दीप यज्ञ में विनीता अग्रवाल, तारा बेरीवाल, सुशीला नहाडिया, मंजू बजिनिया, मीना बंसल, सरिता बंसल ,सरिता अग्रवाल, सुधा चिडिपाल, कांता गोयल मधु अग्रवाल,संगीता बंसल, उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल महिला संगठन रायगढ़ ने किया दीप यज्ञ

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
