रायगढ़. बीती रात काम करके घर लौट रहे राजमिस्त्री की बाइक सडक़ में बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे गंभीर चोट लगने से उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घनातराई निवासी दिनेश नागवंशी पिता पुरु नागवंशी (32 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता है। ऐसे में 26 जुलाई को सुबह तराईमाल स्थित श्यामलाल मालाकार के यहां काम करने के लिए गया था, जहां पूरे दिन काम करने के बाद शाम करीब 6.30 बजे अपनी पल्सर बाइक क्रमांक सीजी-13 एडी-9213 से अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान नलवा फैक्ट्री के पीछे गेट के बगल से बनी सडक़ से निकल रहा था, इस दौरान बाइक का चक्का गड्ढे में घुस जाने से वह अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे उसके सिर सहित अन्य जगह गंभीर चोट लगी, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ठेकेदार के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए एनआर व्हीएस अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे तत्काल रेफर कर दिया। जिससे परिजनों को सूचना देते हुए उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां रात करीब आठ बजे डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी में जुट गई है।
बाइक से गिरे राजमिस्त्री की मौत
