रायगढ़. बीती रात मां के साथ सो रही एक छात्रा को अज्ञात जीव काट लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवानमुड़ा निवासी अराधना प्रजापति पिता शंकर प्रजापति (9 वर्ष) कक्षा पांचवीं की छात्रा है। बुधवार की रात में खाना खाने के बाद अपनी मां के साथ खाट में सोई थी। इस दौरान दौरान रात करीब दो बजे उसके बाये हाथ में कोई जीव काट लिया, जिससे दर्द होने पर उसने चिलाई तो उसकी मां उठकर देखी तो लाईट भी बंद था, जिससे उसने मोबाइल का टार्च जलाकर बिस्तर सहित कमरे में देखी तो उसे कुछ दिखाई नहीं दिया। ऐसे में कुछ देर बाद किशोरी की पेट में तेज दर्द होने लगा जिससे परिजनों ने गांव के डाक्टर के पास लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने देखते ही उसे जिला अस्पताल भेज दिया, जिससे जिला अस्पताल में करीब घंटाभर इलाज के बाद उसकी स्थिति और नजूक होने लगी थी, जिससे तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया। जहां कुछ देर उपचार के बाद गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
जहरीले जीव के काटने से छात्रा की मौत
