रायगढ़. शनिवार को एक युवक आग से गंभीर रूप से झुलस गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम तेलीकोट निवासी भजन दास पिता बरसाऊ दास (45 वर्ष) मकान पेंटिंग का काम करता है। जिसका विगत तीन-चार दिन पहले उसके भाई से पड़ोसियों का विवाद हो गया था। जिससे उनके द्वारा लगातार इसके घर आकर गाली-गलौच व मारपीट की धमकी दिया जा रहा था। जिससे परेशान होकर भजन दास ने शनिवार को अग्निस्नान कर लिया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
झुलसे युवक की उपचार के दौरान मौत
