सारंगढ़। आज से पूरे भारत वर्ष में नवीन आपराधिक क़ानून लागू हुआ। जिसके जागरूकता हेतु थाना केडार में शिविर का आयोजन किया किया गया।?जिसमें मुख्य अथिति के रूप में श्रीमती शिवकुमारी सारधन चौहान एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में अधिवक्ता राजीव सिंह ठाकुर जि़ला सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ जि़ला सारंगढ़ के उपस्थिति में थाना प्रभारी नरेंद्र मन्हार जी ने उपस्थित प्रबुद्ध ग्रामीण जनों को नवीन आपराधिक क़ानून के बारे में बताया व अपने आसपास के ग्रामीणों को भी नये क़ानून के बारे में जागरूक करने को कहा। नये क़ानून के लागू होने से आम जनता को जल्द न्याय दिलाने का संकल्प लिया, तत्पश्चात् श्रीमती शिवकुमारी सारधान चौहान ने भी शिविर को संबोधित किया,विशिष्ट अतिथि राजीव सिंह द्वारा आज से लागू हुए 3 नयें कानूनों के बारे में विस्तार से बताया एवं नये क़ानून बनने से त्वरित व नवीन टेक्नॉलाजी से क़ानून की जानकारी देकर सभा को संबोधित किया व नये क़ानून व संविधान के प्रति विश्वास रखने को कहा।
थाना केडार में नवीन क़ानून पर जागरूकता शिविर

By
lochan Gupta
