रायगढ़। आज के हुए सामुदायिक भवन नयागढ़ी राजा पारा में प्रोग्राम का आगाज तिलावते कुराने पाक से मौलाना मेहंदी हसन साहब ने किया , मरहूमा जाहिदा खान, मुज्तबा साबरी ,शेख हमादुल्लाह,अब्दुल अरहान को शाने मिल्लत और शेख अमान साबरी को खिदमते खल्क का अवार्ड दिया गया और माहे रमजान में जिन नन्हे 139 बच्चों ने रोजे रखे थे उनको नन्हे रोजेदार का मोमेंटो ,सर्टिफिकेट और तोहफा दिया गया।
इस प्रोग्राम में मेहमाने खुसूसी के तौर पे सदर जामा मोहम्मद आवेश,सदर मस्जिद गरीब नवाज हाजी शेख अब्दुल्लाह,नायब सेक्रेटरी लूथरा शरीफ कमेटी हाजी गुलाम रसूल खान,हाजी मुंशी मनियार, साबिक सदर मस्जिद गरीब नवाज हाजी शेख कलीमुल्लाह वारसी,साबिक सेक्रेट्री मस्जिद गरीब नवाज कलीम बक्स,गुलाम रहमान खान,हाजी मोहम्मद मोबिन,मौलाना मेहंदी हसन,हाफिज शेख अताउन्नबी,हाफिज मोहम्मद दानिश साबरी, मौलाना फैजुलबारी,शेख सुलेमान , शामशीर साबरी शामिल रहे। रायगढ़ जिला अध्यक्ष गुलाम रिजवान खान की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में सचिव शेख फरीद साबरी, उपाध्यक्ष मोहम्मद अखलाक साबरी, उपाध्यक्ष गुलजार अहमद,सह सचिव नईम साबरी,हसन अली मानियार, मीडिया प्रभारी मोहसिन हसन साबरी,नासिर खान राजू भाई,शब्बीर अहमद,मोहम्मद ताज,अलीम कुरैशी,शेख न्यामतुल्लाह साबरी एवम टीम फाउंडेशन के साथ मंच संचालन आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बिलासपुर संभाग अध्यक्ष शेख अतहर हुसैन ने किया।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन रायगढ़ ने किया नन्हे रोजेदार 2024 का आयोजन
