रायगढ़। जिले में दो अज्ञात लोगों के द्वारा खुद को पतंजली कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पीतल, चाँदी एवं सोना धोने का कार्य करने की बात कहते हुए सोने के जेवरात की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहरसिंह निवासी धनकुमारी पटेल पति तिलकराम पटेल 52 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 20 मई की सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे जब वह घर में अकेली थी इसी दौरान दो अज्ञात लोग मोटर सायकल से उनके घर पहुंचे और खुद को पतंजली कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पीतल, चाँदी एवं सोना धोने का कार्य करने की बात कही गई। इस दौरान महिला को बहला-फुसलाकर घर के पीतल बर्तन के साथ-साथ महिला के पहने हुए सोनें का एक जोड़ी कान का झुमका, सोने का मंगलसूत्र कीमत करीब 80 हजार रूपये को सफाई करने के नाम पर लिया और महिला को बातों में उलझाते हुए एक पाउडर की पोटली दिये और कहा कि इसमें आपके जेवर को धोकर रख दिये हैं, जिसे 10 मिनट बाद खोलने की बात कहकर दोनों व्यक्ति चले गए।
पोटली में मिला सिर्फ पाउडर
महिला ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के कहे अनुसार जब वह 10 मिनट बाद पोटली खोलकर देखा तो उसमें पाउडर के अलावा कुछ नही मिला तब महिला को एहसास हो गया कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है। जिसके आसपास दोनों व्यक्तियों की खोजबीन करने के बावजूद उनका कहीं कुछ पता नही चला। ठगी का शिकार होनें के बाद पीडि़ता महिला पुसौर थाने में पहुंचकर दोनों अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34 आईपीसी, 420 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
पतंजली कर्मी बनकर महिला से ठगी
साफ करने के नाम पर लिए गहने, पाउडर थमाकर हुए फरार
