भिलाईनगर। बीएसपी वर्कर्स यूनियन का आरोप है कि टाउनशिप की सडक़ मरम्मत के नाम पर रेत डालकर छोड़ दिया जाता है, जिस पर फिसल कर दो पहिया वाहन सवार लगातार चोटिल हो रहे हैं। इनमें से कुछ को तो गंभीर चोट लगने के के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।लगातार हो रहे दुर्घटना को देखते हुए बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक से सडक़ पर बिखरे पड़े रेत और उन पर कर्मियों के फिसलने और चोटिल होने के बारे में चर्चा की। दत्ता ने इस्पात भवन के सामने बिखरे रेत की बात को भी सामने रखा तथा मरम्मत के नाम पर रेत के उपयोग पर ही सवालिया निशान लगाया है।
उन्होंने मांग किया कि रेत के उपयोग से लगातार हो रहे दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए, इसके उपयोग पर तत्काल रोक लगाई जाना चाहिए। कहीं पर भी रोड मरम्मत होने पर रेत का उपयोग नहीं किया जाता है। परंतु विगत कुछ वर्षों से टाउनशिप में सडक़ों के मरम्मत के नाम पर रोड पर रेत डालकर छोड़ दिया जाता है। कई कई दिनों तक रेत को वापस समेटा नहीं जाता है, जिसमें बाइक सवार लगातार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगाई जाने की आवश्यकता है। इस पर मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा विभाग ने तुरंत ही कदम उठाने का आश्वासन दिया तथा आगे किए जाने वाले निविदा में सडक़ के मरम्मत कार्य हेतु रेत के उपयोग को प्रतिबंधित करने का भरोसा दिया। जिस पर बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा विभाग के प्रति आभार किया।
टाउनशिप की सडक़ों पर डामिरीकरण के पश्चात् रेत डालने से संयंत्र कर्मी हो रहे जख्मी
