रायगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान हुआ। मतदान के निर्धारित समय से ही शहर के सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतारें शुरु हो चुकी थीं । जिसका सिलसिला अनवरत शाम निर्धारित समय तक चलता रहा। वहीं लोग मतदान देने के पश्चात अत्यधिक हर्षित नजर आए व सेल्फी जोन में खुद का व अपने परिवार के सदस्यों के साथ सेल्फी लेकर आज मतदान के दिन को अपने जीवन में यादगार बनाए। वहीं आज आसमान में सुबह से शाम तक बादल छाने की वजह से लोगों को राहत भी मिली।