रायगढ़। अलग-अलग कारणों से दो थाना क्षेत्र में दो लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम सरहर निवासी नवल दास महंत पिता शांतिदास महंत (40 वर्ष) विगत लंबे समय से अपने परिवार के साथ कोतरारोड थाना क्षेत्र के किरोड़ीमलनगर में किराए के मकान में रहकर ट्रक चालक का काम करता था। ऐसे में अज्ञात कारण से रविवार की रात करीब 10.45 बजे अपने कमरे में फांसी लगा लिया, कुछ ही देर बाद परिजनों को पता चला तो उनके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के मोहल्लेवासी पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को जिला अस्पताल भेजा और सोमवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं किन कारणों से खुदकुशी किया है इसका खुलासा नहीं हो सका है।
वहीं दूसरी घटना में चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लोईंग निवासी अनिल प्रधान पिता संदीप प्रधान (38) वर्ष बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। सोमवार को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
दो लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी



