रायगढ़। लोकसभा चुनाव को लेकर विगत सप्ताहभर पहले से ही बसों का अधिग्रहण हो गया था इसके बाद भी चल रही थी, लेकिन मंगलवार को चुनाव होने के कारण रविवार सुबह से ही बसे चुनाव कर्मचारियों को पहुंचाने के लिए चली गई। जिससे सफर करने वाले यात्रियों को इन तपती गर्मी में बस के इंतजार में सुबह से शाम तक बैठना पड़ रहा है। हालांकि यही स्थिति अभी दो दिनों तक रहने की बात कही जा रही है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव के लिए जिले भर से करीब 360 बसें व 296 एलएमबी वाहन को अधिग्रहण किया गया है। जो रविवार सुबह से ही बसें स्टैंड में नहीं आ रही है। ऐसे में इन दिनों सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सोमवार को सुबह से ही केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड व ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ लगी थी। इस दौरान जिले में पड़ रही तपती गर्मी व उमस के चलते महिला व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस संंबंध में केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के एजेंटों ने बताया कि इक्का-दुक्का छोडकऱ सभी बसें अधिग्रहित है, वहीं जो बसें बची हुई है, वह लोकल में चल रही है। ऐसे में लोकल यात्री तो जैसे-जैसे करके अपने गंतब्य तक पहुंच रहे है, लेकिन लंबी दूरी के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं सोमवार को केवड़ाबाड़ी स्टैंड में जैसे ही बस पहुंच रही थी, लोग चढऩे के लिए दौड़ जा रहेे थे, जिससे कुछ लोगों को जगह मिल रही थी तो कुछ लोगों को वापस होना पड़ रहा है, जिससे उसे पीछे आने वाली बसों का इंतजार कराना मजबूरी हो गया था। साथ ही बताया जा रहा है कि अभी दो से तीन दिनों तक यही स्थिति रहने की संभावना है। जिसके चलते कई यात्री तो एकत्र होकर छोटी गाड़ी बुक कर अपने गंतब्य तक जाने को मजबूर थे।
गर्मी व उमस से बढ़ी दिक्कत
गौरतलब हो कि सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंच गया था, साथ ही सुबह से ही लू भी शुरू हो गया था। ऐसे में केवड़ाबाड़ी बस स्टेंड के अंदर यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण यहां गर्मी और बढ़ गई थी, जिसके चलते बच्चे व बुजुर्ग लोग बेहाल नजर आए। साथ ही यात्रियों का कहना था कि इस बस स्टैंड में गर्मी से राहत दिलाने कोई व्यवस्था नहीं है, साथ ही कुछ पंखे चल भी रहे हैं तो उसका भी हवा झुलसा रहा है, जिससे काफी दिक्कत हो रही है।
बसों के अधिग्रहण से तपती गर्मी में पूरे दिन यात्री होते रहे हलाकान
