सारंगढ़। मतदाता जन जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत माता चौक में सुबह 6 बजे से जिला प्रशासन द्वारा रन टू वोट कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोई भी वय का नागरिक भाग लें सकता है। यह ओपन दौड़ ग्रापं कोतरी तक किया गया। भारत माता चौंक पर ही पी टी आई द्वारा दौड में भाग लेने वाले युवा-युवतीयों का रजिस्ट्रेशन कार्य कियें। चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम आयोजित था। लोकसभा निर्वाचन को लेकर कलेक्टर धर्मेश साहू की उपस्थिति में स्वीप नोडल हरिशंकर चौहान एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी वासु जैन के मार्गदर्शन पर स्वीप दौड़ का श्री गणेश हुआ। इस दौड़ में कलेक्टर साहू, नोडल चौहान, एसडीएम जैन एवं डॉ. आर एल सिदार के साथ ही साथ अन्य अधिकारियों ने भी दौड़ लगाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर धर्मेश साहू के द्वारा स्वीप कार्यक्रम तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिले में मतदाताओं को 7 मई को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।जिसके तहत दीप प्रज्वलित कर, कैंडल मार्च निकाल, नव विवाहित वधुओं को शपथ, रंगोली प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ सोमवार को स्वीप दौड़ का आयोजन किया गया था। जिसमें 50 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।जिसमें प्रथम स्थान पुरुष में मनोज कुमार यादव, द्वितीय स्थान हेमलाल यादव, तृतीय स्थान राहुल खडिय़ा, वहीं इस दौड़ में महिलाओं ने भी दौड़ लगाया जिसमें सरोजिनी लकड़ा प्रथम, देवकुमारी उरांव द्वितीय, लता यादव तृतीय स्थान पर रही। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कलेक्टर सारंगढ़ श्री साहू ने क्रमश:11 सौ, 7 सौ व 5 सौ के नगद पुरस्कार के द्वारा सम्मानित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर स्वीप नोडल चौहान जी द्वारा सभी धावकों को 7 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व 5 वर्ष में एक बार आता है। इस में हम सभी को भारत के एक अच्छे नागरिक के रूप में हमें अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए निर्भीक, निष्पक्ष, निडर व निस्वार्थ भाव से योग्य प्रत्याशी का चयन करते हुए मतदान करना है। वासु जैन ने कहा कि आपके कंधे पर ही देश का भावी बोझ है। आप शत प्रतिशत मतदान करें और अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। मतदान हर नागरिक का कर्तव्य है, इसके माध्यम से वह लोकतंत्र को मजबूती में अपनी सहभागिता निभा सकता है। स्वीप दौड़ के लिए कलेक्टर साहू ने सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए अपील कियें कि आप सभी मतदान करें। कार्यक्रम में अहम भूमिका अब्बास अली, कैजार अली, महेंद्र केजरीवाल, डॉ. तिवारी के साथ ही अन्य अधिकारी-कर्मचारियों का सहयोग रहा।
स्वीप दौड़ में मनोज व सरोजनी रहे प्रथम
