रायगढ़। राजधानी रायपुर के एम्स में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवती से ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में स्थित एम्स हास्पीटल में नौकरी दिलाने के नाम पर रायपुर में रहने वाली महिला को चक्रधर नगर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पकड़ी गई महिला राजधानी रायपुर स्थित न्यू राजेन्द्र नगर की रहने वाली है और पुलिस ने इस महिला के द्वारा ठगी के चार मामले भी और पकड़े हैं। साथ ही साथ इस महिला के उपर पूर्व में भी रायपुर स्थित खमतराई थाने में एक अपराध दर्ज होनें की पुष्टि भी की है। चक्रधर नगर थाने में हाल ही में पंजरी प्लांट में रहने वाली मीना पटेल ने रिपोर्ट लिखाई थी कि शोभना दास नाम की महिला ने उसे एम्स अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ लाख रूपये मांगे थे जिसमें से उसने 25 हजार रूपये नगद महिला को दिये थे और पैसे लेने के बाद भी उक्त महिला उसे घुमा रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने महिला को रायपुर जाकर पकड़ा। तब इस महिला द्वारा छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के चार और मामलों का खुलासा हुआ। थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर के अनुसार पकड़ी गई महिला को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है और धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि ठगी करने वाली महिला का बैंक एकाउंट भी होल्ड कर दिया गया है। चंूकि उसने नौकरी दिलाने के नाम पर वसूली गई राशि के लाखों रूपये खाते में जमा है।
5 महिलाओं से की ठगी
पूछताछ में आरोपिया द्वारा बीना पटेल समेत रायगढ़ की 5 महिलाओं को स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करना स्वीकार की है। इसके पहले भी आरोपिया रायपुर की लड़कियों को स्टाफ नर्स की नौकरी का झांसा दी थी जिसमें खमतराई पुलिस आरोपिया को चालान कर जेल भेजा गया था। आरोपिया ने ठगी के रकम को अपने खर्च और उधारी लेनदेन में चुकाना बताई है। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपिया के दो बैंक अकाउंट को सीज किया गया तथा आरोपिया शोभना दास पति सुमित दास 38 साल अमलीडीह रायपुर को धोखाधड़ी की अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर युवती से ठगी
आरोपी महिला को पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार
