रायगढ़। सर्व समाज और सर्व हिंदू समाज में बटी आयोजन समितिदलगत राजनीति से ऊपर ऊठकर, जात-पात की बेडिय़ां तोडक़र और छोटे-बड़े का अंतर मिटाकर रायगढ़ में जो आयोजन होता है वह है रामनवनी के दिन निकलने वाला भगवान श्रीराम की शोभायात्रा। बीते 10 साल से ऐसा होता रहा है और हर साल इसका स्वरूप बढ़ता ही जा रहा है। इसके आयोजन का कार्य देखती है श्रीरामनवमी आयोजन समिति जिसमें सभी दलों व समाज के लोग होते हैं।
5 दिन बाद रामनवमी है और इस दिन होने वाले विविध आयोजन पर अभी से संकट के बादल गहराने लगे हैं। उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार रामनवमी काफी बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा और इसके लिए आयोजन समिति लगातार बैठकें और तैयारियां कर रही है लेकिन ठीक 5 दिन पहले इसके आयोजन के लिए लगे दो पोस्टर कुछ सवाल खड़े कर रहे हैं। पोस्टर दोनों एक जैसे हैं पर कुछ बदलाव है जैसे एक में सर्व समाज के लिए लोगों से विनम्र निवेदन है तो दूसरे में सर्व हिंदू समाज के लोगों से विनम्र निवेदन है कि ….. । सर्व समाज वाले पोस्टर में श्रीराम नवमी आयोजन समिति वाला लोगो है जो आयोजन के शुरुआत वर्ष से चलता आ रहा है। सर्व हिंदू समाज वाले पोस्टर में लोगो नया लगा है जिसमें सर्व हिंदू समाज लिखा है।
जब इस बारे में आयोजन समिति के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की। कुछ नेता दबंगई से इस सर्व समाज के आयोजन को पार्टी विशेष और रंग विशेष में रंगना चाहते हैं। सार्वजनिक और धार्मिक आयोजन में समझदार सदस्य किसी प्रकार का विवाद नहीं चाहते लेकिन कुछ लोग समझाने के बाद भी नहीं मान रहे हैं और कार्यक्रम को हाईजैक करने में लगे हैं उसी की परिणीति यह पोस्टर वार है।
विदिति हो कि बीते 10 साल से रायगढ़ में रामनवनी के दिन भव्य शोभायात्रा और विविध आयोजन होते हैं। दलगत राजनीति से उठकर सारे लोग इस आयोजन से जुड़ते हैं और निजी स्वार्थ या हित के लिए इसमें ऐसा कोई कार्य नहीं करते हैं। इस रामनवमी शोभायात्रा में सर्व समाज और धर्म के लोग शामिल होते हैं और यात्रा का स्वागत करते हैं। हिंदुओं के अलावा सिख समाज के लोग यात्रा में शामिल और आयोजन का बड़ा भाग देखते हैं। जैन समुदाय के लोग भी अपनी भागीदारी निभाते हैं। मुस्लिम समाज के लोग यात्रा का स्वागत करत हैं। सर्व हिंदू समाज लिखने से शोभायात्रा में शामिल कुछ वर्ग के लोगों को आपत्ति रहती है इसलिए सर्व समाज लिखा न कि धर्म। अब जब सिर्फ हिंदू लोगों से पोस्टर के माध्यम से आयोजन समिति का एक धड़ा भले ही उसमें चुनिंदा लोग हों पर थोड़ा बहुत फर्क पड़ेगा ही।
क्या कहती है आयोजन समिति
आयोजन समिति के सदस्य जयंत ठेठवार का कहना है कि बीते 10 साल से रामनवमी आयोजन समिति का लोगो सर्व सम्मति से सर्व समाज रखा गया था। अब इसमें बदलाव करना है तो आयोजन समिति का अभिमत लेना होगा जो कि अभी तक नहीं लिया गया है।
क्या श्रीरामनवमी आयोजन समिति में हुआ दो फाड़!
