रायगढ़। आईएमए के रायगढ़ इकाई नये पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के गठन के पश्चात होटल श्रेष्ठा में शपथ ग्रहण एवं परिवारिक होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। नये पदाधिकारीयों के रुप मे अध्यक्ष डॉ संजीब पुरकायस्थ एवं रायगढ़ के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष अग्रवाल ने नये सचिव के रूप मे शपथ लिया। शपथ अधिकारी के रूप मे रायगढ़ के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर टी.आर. साहू थे एवं आईएमए के राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष डॉ जी.एस. अग्रवाल की उपस्थिति विशेष रूप से रही। इस शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित सचिव डॉ पीयूष अग्रवाल ने कहा की हमारी आईएमए के रायगढ़ इकाई द्वारा समय समय पर नि:शुल्क स्वास्थ जाँच शिविर लगाया जाता रहा है। इस परम्परा को हम भी आगे जारी रखेंगे एवं इस वर्ष सुपर स्पेशलिस्ट्स डॉक्टरों के साथ विशाल नि:शुल्क जाँच शिविर एवं जन उपयोगी कार्यक्रम रायगढ़ आईएमए के द्वारा शीघ्र ही लगाया जाएगा। इस शपथ ग्रहण एवं परिवारिक होली मिलन समारोह में रायगढ़ एवं सारंगढ़ जिले के अधिकांश चिकित्सक सपरिवार उपस्थित रहे मुख्य रूप से डॉ अजय गुप्ता, डॉ मनीष बेरीवाल, डॉ वाय.के. शिंदे , डॉ ए. एम. गुप्ता , डॉ आर. के. शर्मा , डॉ मुकुंद अग्रवाल, सारंगढ़ से डॉक्टर जे. एन. शुक्ला और डॉ. आर एल सिदार उपस्थित रहे।