रायगढ़। जिला अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों के परिजनों से कभी जांच के नाम पर तो कभी इंजेक्शन लगाने के नाम पर रुपए की मांग करते रहते हैं, ऐसे में अभी हाल ही में एक महिला नर्स का रुपए लेते वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए टीम भी तैयार की गई है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंच सकी है।
उल्लेखनीय है कि हमेशा सुर्खियों में रहने वाला जिला अस्पताल में आए दिन कुछ न कुछ देखने को मिलते रहता है। ऐसे में अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अस्पताल के फीमेल वार्ड में ड्य़ूटीरत एक नर्स मरीज के परिजन से रुपए ले रही है। हालांकि यह शिकायत तो लंबे समय से चल रही थी, लेकिन ठोस सबुत नहीं होने के कारण मामला उजागर नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर विभाग द्वारा जांच टीम तैयार की गई है, जिससे यह कहा जा रहा है कि टीम द्वारा रिपोर्ट सौपे जाने के बाद उक्त महिला कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अस्पताल आने वाले मरीज के परिजनों की मानें तो यहां खुलेआम महिला नर्सों के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी चाहे ड्रेसर हो या अन्य सभी लोग रुपए की मांग करते हैं ओर जब पूछा जाता है कि किस बात के रुपए तो उनका एक ही जवाब होता है कि चाय-पानी के लिए लगता है, अगर नहीं दोगो तो बेहतर उपचार नहीं होगा। ऐसे में भोले-भाले ग्रामीण भयक्रांत होकर इनको रुपए उपलब्ध कराते हैं, तब जाकर उपचार हो पाता है। साथ यही कारण है कि अब जिला अस्पताल में पहले की अपेक्षा मरीजों की संख्या में लगातार कमी भी आ रही है। क्योंकि सीधे यह कहा जाता है कि उपचार के समय देख लेंगे, ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को होती है।
गौरतलब हो कि जिलेभर की स्वास्थ्य सुविधाओं की जिम्मेदारी सीएमएचओ की होती है, लेकिन जब से नए सीएमएचओ डॉ. बीके चंद्रवंशी ने जिले का पदभार ग्राहण किया है, तब से विभाग में अव्यवस्था और बढ़ गया है। साथ ही इनको बात करने की कोशिश भी की जाती है तो उनके द्वारा सही जवाब नहीं दिया जाता। साथ ही अब तो उनको फोन करने पर देखते ही या तो कट कर देते हैं या रिसीव ही नहीं करते। जिसको लेकर भी लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
हमारे द्वारा जांच के लिए डाक्टरों की टीम बनाई गई। एक-दो दिन में रिपोर्ट आ जाएगी, जिससे दोषी पाए जाने पर महिला नर्स पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. आर.एन. मंडावी, सीविल सर्जन, केजीएच
मृतक के परिजन से भी मांगते हैं रुपए
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में चाहे उपचार कराने आओ या पोस्टमार्टम कराने सभी जगह कर्मचारी रुपए की मांग करते हैं। वहीं पोस्टमार्टम कर्मचारी भी इन दिनों मृतक के परिजनों से पहले रुपए की बात करते हैं, जो 500 रुपए से लेकर हजार रुपए तक लेते हैं, इसके बाद ही पोस्टमार्टम करते हैं। वहीं दो दिन पहले ही एक ग्रामीण की सडक़ हादसे में मौत होने के बाद उसके परिजनों से चाय-नास्ता के नाम से रुपए की मांग की गई थी, लेकिन उनके पास रुपए नहीं होने की स्थिति उसके जेब में करीब 150 रुपए पड़े थे, उसको भी ले लिया गया। जिससे एक तो परिवार में गम का माहौल दूसरे में अस्पताल कर्मचारियों के इस रवैये से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नर्स द्वारा मरीज से रुपए लेने के मामले ने तुल पकड़ा
