तमनार। ओपी जिंदल स्कूल सावित्रीनगर तमनार में ग्रैंड कार्निवल समर्पण समारोह16 मार्च 2024 को कार्यपालक निदेशक जेपीएल व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री छवि नाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य में अभिभावकों एवं सैकड़ो छात्र छात्राओं की उपस्थिति में बड़े ही उत्साह हर्षोल्लास के साथ भव्य सम्पन्न हुआ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो द्वारा मनमोहक प्रस्तुति से अतिथिगण व अभिभावक मंत्रमुग्ध हुए। बच्चो को पुरस्कार भेंट कर उनके उत्साह को बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में समर्पण की व्यवस्था से उपस्थित स्वजनों ने समर्पण का भाव भी दिखाया। ओपी जिंदल स्कूल परिसर में उल्लास और उत्सव का माहौल रहा।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री छवि नाथ सिंह कार्यपालक निदेशक जेपीएल तमनार,विशिष्ट अतिथि अरूप पाल, यूनिट हेड डीसीपीपी, ओम प्रकाश ईवीपी कोल माइंस, अजीत राय वीपी जेपीएल, प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर हार्दिक स्वागत किया गया। आगंतुक अतिथियों और सभी पधारे हुए गणमान्य नागरिकों के स्थान ग्रहण करने के बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गई। बच्चों ने गीत और नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम को और रूचिकर बना दिए। कूपन के माध्यम से अभिभावकों और अन्य गणमान्य नागरिको ने विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा तैयार किए गए खाद्य सामग्रियों का घूम-घूमकर स्वाद लिए। इतना ही नहीं कूपन के माध्यम से खेलने की भी व्यवस्था की गई थी, जो लोग खेल में जीतते थे, उन्हें पुरस्कार भी दिया गया। मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तति पर पुरस्कार भेंट कर उनके उत्साह को बढ़ाया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि परीक्षा समाप्ति के बाद ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय परिसर में होते रहना चाहिए। इससे बच्चे विभिन्न गतिविधियों को सीखते हैं। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन के के पाण्डेय प्राचार्य के मार्गदर्शन में भव्य संपन्न हुआ।सभी छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सराहनीय सहभागिता निभाई।
ओ.पी.जिंदल स्कूल सावित्रीनगर तमनार में ग्रैंड कार्निवल भव्य संपन्न
