सारंगढ़। बावनपरियो के साथ रंगरलियां मनाते हुए आरोपियों के फड़ एवं पास से जुमला नगदी 3370/- रु. जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार बघेल पिता रामेश्वर बघेल उम्र 37 साल , महावीर कुर्रे पिता बुध राम कुर्रे उम्र 33 साल, चंद्र शेखर कुर्रे पिता संतोष कुर्रे उम्र 33 साल सभी निवासी भटगांव थाना भटगांव जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) के थे । जिले मे नवीनपदस्थ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल , स्ष्ठह्रक्क बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यो जैसे प्रकार के ऑनलाइन सट्टा, जुआ,सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी कड़ी में थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे लगातार ताबड़ तोड़ कार्यवाही किया जा रहा है जो दिनांक 4 मार्च 24 को दौरान पेट्रोलिंग मुखबिर से सूचना मिला की गस्तीहा खार भटगांव सार्वजनिक जगह पर कुछ लोग काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं की सुचना पर हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक 118 आर. 254, 255,के मौका स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये, फड़ व पास से जुमला नगदी 3370/रु. एवं 52 पत्ती तास को जप्ती किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध 2022 की धारा 3(2) का अपराध सदर घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर मामला जमानतीय जुर्म होने से एवं आरोपियों द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर मौक़े पर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया। संपूर्ण कार्य वाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी, प्र. आर. 52 युधिष्ठिर धीरहे प्र. आर. श्रवण कुमार बरिहा आर. 254,255 एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
जुआ खेलते 3 जुआड़ी पकड़े गये

By
lochan Gupta
